वॉज़निएक ने बताया है कि क्रिमिनल्स ने उनका एक पुराना वीडियो लिया है जिसमें वह Bitcoin पर बात कर रहे थे।
Steve Wozniak: Apple के सह-संस्थापक स्टीव वॉज़निएक हाल ही में YouTube Bitcoin स्कैम का शिकार बने हैं। इस स्कैम में उनका नाम और चेहरा बिना उनके परमिशन के यूज किया गया है। इस मामले में वॉज़निएक ने कहा कि यह तरीका अब पूरी दुनिया में Deepfake फ्रॉड फैलाने में यूज हो रहा है जिसमें एलन मस्क और जेफ बेज़ोस जैसे लोग भी निशाने पर हैं।
पूराने वीडियो का किया गया यूज
वॉज़निएक ने बताया है कि क्रिमिनल्स ने उनका एक पुराना वीडियो लिया है जिसमें वह Bitcoin पर बात कर रहे थे। उस वीडियो में एक सुंदर फ्रेम जोड़कर Bitcoin का एड्रेस डाला गया और लोगों को लालच दिया गया। उनको लुभाने के लिए बताया गया कि जो भी पैसे भेजेगा उसे डबल करके वापस मिलेगा। अब वॉज़निएक सामने आकर खुद इसे फर्जी और स्कैम बता रहे हैं।
कैसे आया यह मामला सामने
यह मामला तब सामने आया है जब उनकी पत्नी जेनेट को एक पीड़ित का ईमेल मिला जिसमें उसने पूछा कि उसे पैसे कब वापस मिलेंगे। इस पर वॉज़निएक ने कहा कि कुछ लोगों ने तो अपनी पूरी कमाई गंवा दी। यह गंभीर क्राइम है और एक अच्छे इंसान को ऐसे मामलों को रोकने की कोशिश करनी चाहिए।
वॉज़निएक का आरोप है कि YouTube ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि हम सीधे YouTube तक नहीं पहुंच पाए। हमारे वकील ने उनके वकील से बात की बस इतना ही हुआ। जेनेट ने कई बार वीडियो हटाने की रिक्वेस्ट भेजी लेकिन उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला। अब वॉज़निएक पीड़ितों की तरफ से YouTube के खिलाफ केस लड़ रहे हैं लेकिन यह केस पिछले पांच साल से अटका हुआ है। इसकी वजह है अमेरिका का ‘सेक्शन 230’ कानून जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई सामग्री के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराता।
READ MORE: CBOE का नया प्रस्ताव, अब Crypto ETF की मंजूरी में नहीं लगेगा ज्यादा वक्त
Trump का Truth Social लाएगा स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए Crypto Token
Crypto और AI फ्रॉड से अरबों डॉलर का नुकसान
वॉज़निएक ने कहा है कि इंटरनेट की शुरुआत लोगों को जानकारी देने और जोड़ने के लिए हुई थी लेकिन अब सोशल मीडिया और बड़ी कंपनियों ने इसे मुनाफा कमाने का जरिया बना लिया है। आज Crypto और AI फ्रॉड से हर साल अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है और इन्हें रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। फिर भी वॉज़निएक Apple को सबसे अच्छा मानते हैं लेकिन उनका मानना है कि जब वह किसी गलत चीज के खिलाफ बोलते हैं तो कोई उनकी बात पर ध्यान नहीं देता।