Paytm AI App: डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में Paytm ने अपने नए अपडेट वर्जन के साथ AI एप लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के बाद से काफी सुर्खियों में है। यह बिल्कुल नया और स्मार्ट वर्जन वर्जन है। जिसमें कंपनी ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खूबियां का बेहतर इस्तेमाल किया है। जिससे न सिर्फ ट्रांजेक्शन तेज़ और आसान होंगे, बल्कि यूजर्स को एक-एक खर्चे का डिटेल और हर पेमेंट पर डिजिटल गोल्ड भी देगा।
Paytm ने दिया अपटेड वर्जन के साथ धमाकेदार दस्तक, हर पेमेंट पर डिजिटल गोल्ड देगा… देखें क्या हैं नए फीचर्स
हर पेमेंट पर गोल्ड रिवार्ड
पेटीएम के अनुसार, यह नया एआई-पावर्ड ऐप पहले की तुलना में ज्यादा तेज, स्मार्ट और सुरक्षित है। इसमें अब हर पेमेंट पर डिजिटल गोल्ड रिवॉर्ड मिलेगा। कंपनी ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी पेमेंट ऐप ने ट्रांजेक्शन को सेविंग से जोड़ा है। कंपनी के संस्थापक और CEO Vijay Shekhar Sharma विजय शेखर शर्मा ने कहा कि अब हर Paytm पेमेंट “गोल्डन पेमेंट” होगा। यह कदम भारतीय यूजर्स को बचत की ओर प्रेरित करने का नया तरीका है। नए ऐप में “Gold Coins” नामक रिवॉर्ड सिस्टम जोड़ा गया है, जिसके तहत हर पेमेंट पर यूजर्स को डिजिटल गोल्ड कॉइन मिलेगा। इसे बाद में असली डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा।
AI से होंगे खर्चे ऑटो ट्रैक
पेटीएम के नए ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यूजर्स की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और खर्चों को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा। ऐप अपने आप खर्चों को कैटेगराइज करेगा, जैसे शॉपिंग, बिल, ट्रैवल और यूटिलिटी। इससे बजट बनाना आसान होगा और यूजर्स को अपनी आर्थिक स्थिति और खर्च की आदतों का बेहतर अंदाजा मिल सकेगा। नया बैलेंस हिस्ट्री सेक्शन अब सभी UPI अकाउंट्स की कुल राशि एक साथ दिखाएगा। पहले इसकी बड़ी समस्या रहती थी।
READ MORE – AI की मांग हुई हल्की, TSMC की सेल्स ग्रोथ पर असर
ये फीचर्स जो यूजर्स को देगा सहुलियत
नए Paytm ऐप में कई उपयोगी फीचर्स जोड़े गए हैं। Magic Paste फीचर whatsapp या किसी चैट से कॉपी किए गए बैंक डिटेल्स को अपने आप पेमेंट पेज में पेस्ट कर देता है।Smart Scanner अब किसी भी एंगल से QR कोड स्कैन कर सकता है, लो-लाइट में फ्लैशलाइट ऑन करता है और जूम-इन सपोर्ट भी देता है। इसके अलावा Favourite Contacts फीचर से बार-बार इस्तेमाल होने वाले कॉन्टैक्ट्स को सेव किया जा सकता है और Hide Payments विकल्प यूजर्स को अपनी पेमेंट हिस्ट्री छिपाने की सुविधा देता है।
READ MORE- अब इंसानों को काम करने की जरूरत नहीं, रोबोट संभालेगा हर जिम्मेदारी
NRI और प्रोफेशनल्स के लिए भी सुविधा
Paytm का नया ऐप अब 12 देशों के NRI के लिए भी उपलब्ध है। NRI यूजर्स अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर को भारतीय NRE या NRO अकाउंट से लिंक कर भारतीय रुपये में UPI पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही डॉक्टर, जिम ट्रेनर, टैक्सी ड्राइवर जैसे प्रोफेशनल्स अब Receive Money Widget की मदद से अपने होम स्क्रीन से ही पेमेंट प्राप्त कर सकेंगे।
