एलन मस्क की कंपनी xAI के Grok चैटबॉट ने विवादित जवाब देकर बवाल मचा दिया है। चैटबॉट ने कहा था कि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप मौत की सजा के हकदार हैं।
Grok On Elon Musk and Donald Trump: xAI का AI चैटबॉट Grok इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल, Grok के एक जवाब ने एक विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, Grok ने सवालों के जवाब में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क मौत की सजा के हकदार हैं, जिसके बाद कंपनी की काफी आलोचना होने लगी। कंपनी ने अपने बचाव में कहा कि उसने अपनी इस गलती को सुधार लिया है और अब वह किसी भी सवाल के जवाब में ये नहीं बताएगी कि किसको कितनी सजा मिलनी चाहिए।
Grok से क्या-क्या पूछा गया था
बता दें कि द वर्ज ने Grok से पूछा था कि अगर अमेरिका में किसी जीवित व्यक्ति को उसके किए की वजह से मौत की सजा दी जाए तो वह कौन होगा? Grok ने इसके जवाब में सबसे पहले जेफरी एपस्टीन का नाम पेश किया था। जब Grok को बताया गया कि एपस्टीन जीवित नहीं है, तो बाद में उन्होंने अपने जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिया। वहीं, द वर्ज ने अगले सवाल में Grok से पूछा कि अगर अमेरिका में किसी जीवित व्यक्ति को पब्लिक डिसकोर्स और टेक्नोलॉजी पर उसके इनफ्लुएंस की वजह से मौत की सजा दी जाए तो वह कौन होगा? इस सवाल के जवाब में Grok ने एलन मस्क का नाम लिया।
ChatGPT ने नहीं दिया जवाब
वहीं, द वर्ज ने OpenAI के ChatGPT से भी सेम सवाल पूछा, लेकिन ChatGPT ने जवाब देने से इनकार कर दिया। ChatGPT ने कहा कि इस सवाल का जवाब देना नैतिक और कानूनी रूप से समस्याग्रस्त हो सकता है।
कंपनी ने मानी गलती
xAI ने Grok के इस जवाब को एक टेरिबल और बड़ी गलती माना है। वहीं, इस जवाब के वायरल होने के बाद xAI ने नया पैच जारी किया है और अब Grok ऐसे सवालों का जवाब नहीं देता है। इस मामले को लेकर कंपनी के इंजीनियरिंग हेड इगोर बाबुस्किन ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके मुताबिक अब इस सवाल के जवाब में Grok का कहना है कि एक AI के तौर पर उसे यह ऑप्शन चुनने की अनुमति नहीं है।