भारत में Starlink शुरू करेगा अपनी सर्विस! जल्द जारी होंगी स्पेक्ट्रम गाइडलाइंस

4 mins read
54 views
भारत में Starlink शुरू करेगा अपनी सर्विस! जल्द जारी होंगी स्पेक्ट्रम गाइडलाइंस
July 16, 2025

Starlink को भारत सरकार ने देश में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है। अब सरकार सैटेलाइट ऑपरेटर्स को स्पेक्ट्रम आवंटित करने की प्लानिंग कर रही है।

Starlink Update News: Elon Musk की Starlink को भारत सरकार ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवाएं शुरू करने को लेकर मंजूरी दे दी है। अब सरकार सैटेलाइट ऑपरेटर्स को स्पेक्ट्रम आवंटित करने की प्लानिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के बाद दूरसंचार विभाग पहली बार ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ के आधार पर स्पेक्ट्रम देने की प्लानिंग कर रही है।

कब आएंगे नए नियम?

रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेक्ट्रम आवंटन से जुड़ी गाइडलाइंस अभी फाइनल स्टेज में हैं। खबर है कि इन्हें अभी 4 से 6 हफ्तों के बीच अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे पहले जुलाई में INSPACe ने Starlink को भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए 5 साल का लाइसेंस दिया था।

इस लाइसेंस के मुताबिक, कंपनी अपनी Starlink Gen1 LEO  सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन को भारत में ऑपरेटिड कर सकेगी। इस सिस्टम में कुल 4,408 सैटेलाइट शामिल हैं, जो पृथ्वी से 540 से 570 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाते हैं। भारत में करीब 600 Gbps की हाई-स्पीड डेटा सर्विस देने में कैपेबल हैं।

दूसरी कंपनियों को भी लाइसेंस

बता दें कि Starlink से पहले Jio सैटेलाइट कम्युनिकेशंस और Eutelsat OneWeb को भी भारत में लाइसेंस मिल चुका है। इसके बावजूद भी इनमें से कोई कंपनी अपनी कमर्शियल सर्विस जब तक शुरू नहीं कर पाएगी जब तक स्पेक्ट्रम आवंटन नहीं होता।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/elon-musk-super-plan-x-digital-payment-investment/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/automotive/elon-musk-optimus-robot-become-home-helper-watch-video/

भारतीय कंपनियों से पार्टनरशिप

Starlink ने भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ पार्टनरशिप की है। इससे Starlink की पहुंच और नेटवर्क मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Ripple और Ctrl Alt के बीच हुई पार्टनरशिप, अब दुबई में रियल एस्टेट होगी डिजिटल
Previous Story

Ripple और Ctrl Alt के बीच हुई पार्टनरशिप, अब दुबई में रियल एस्टेट होगी डिजिटल

GTA 6 फैंस ध्यान दें... दो महीने में 64,600 करोड़ की कमाई का दावा!
Next Story

GTA 6 फैंस ध्यान दें… दो महीने में 64,600 करोड़ की कमाई का दावा!

Latest from Telecom Sector

Spectrum

TRAI ने बैकहॉल स्पेक्ट्रम आवंटन पर की नई पहल, 5G के लिए रास्ता साफ!

भारत में 5G और डिजिटल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने की दिशा में TRA) ने बुधवार को माइक्रोवेव स्पेक्ट्रम के आवंटन पर परामर्श प्रक्रिया

Don't Miss