क्या है सैटेलाइट कनेक्टिविटी? जानें कैसे काम करता है

6 mins read
129 views
Apple
January 31, 2025

Apple, Google और Samsung ने अपने डिवाइस में यह फीचर शामिल किया है। इसमें आप उन इलाकों में भी इमरजेंसी SOS भेज सकते हैं।

Satellite Communication: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन न केवल कम्युनिकेशन टूल हैं, बल्कि स्टेटस सिंबल भी हैं। अब ये हमारी जीवनशैली का अहम हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में कंपनियां अक्सर अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने की दिशा में काम करती रहती हैं। 2022 में Apple ने अपने iPhone 14 सीरीज के साथ सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा दी थी।

इसकी मदद से आप बिना नेटवर्क के भी इमरजेंसी SOS मैसेज भेज सकते हैं। इसके कुछ समय बाद ही Google और Samsung ने भी अपने डिवाइस में यह फीचर जोड़ दिया है। हालांकि, यह प्रीमियम फीचर अभी कुछ ही डिवाइस में जोड़ा गया है। अब Apple इस तकनीक को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। कंपनी SpaceX और T-Mobile के साथ मिलकर Starlink सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए कनेक्टिविटी दे रही है।

सैटेलाइट कम्युनिकेशन क्या है

सैटेलाइट कम्युनिकेशन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो फोन को सैटेलाइट नेटवर्क से जोड़ती है। ऐसे तो मोबाइल नेटवर्क सेल टावरों पर डिपेंड करते हैं, लेकिन सैटेलाइट कनेक्टिविटी लो अर्थ ऑर्बिट में स्थित सैटेलाइट का यूज करती है। यह टेक्नोलॉजी उन क्षेत्रों में भी कम्युनिकेशन की सुविधा प्रदान करती है, जहां सेलुलर नेटवर्क नहीं है।

सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ नेटवर्क कवरेज न होने पर भी आपातकालीन SOS मैसेज की सुविधा मिलती है। जंगल, पहाड़, समुद्र और दुर्गम स्थानों पर कम्युनिकेशन संभव है। वर्तमान में केवल टेक्स्ट मैसेजिंग तक सीमित इस टेक्नोलॉजी को भविष्य में वॉयस कॉल और डेटा ट्रांसमिशन तक बढ़ाया जा सकता है।

इन कंपनियों ने अपनाई टेक्नोलॉजी

अमेरिका में कई टेलीकॉम कंपनियां सैटेलाइट सेवाओं के लिए सैटेलाइट कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही हैं। T-Mobile US और SpaceX चुनिंदा iPhones और Android डिवाइस के लिए Starlink सैटेलाइट नेटवर्क को अनेबल करने पर काम कर रहे हैं। Verizon, Skylo के जरिए Google Pixel 9 के सैटेलाइट SOS फीचर को अनेबल कर रहा है।

भारत में कैसा है सैटेलाइट कम्युनिकेशन

अमेरिका में कई टेलीकॉम कंपनियां सैटेलाइट सेवाओं के लिए सैटेलाइट कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही हैं। T-Mobile US और SpaceX चुनिंदा iPhones और Android डिवाइस के लिए Starlink सैटेलाइट नेटवर्क को अनेबल करने पर काम कर रहे हैं। Verizon, Skylo के जरिए Google Pixel 9 के सैटेलाइट SOS फीचर को अनेबल कर रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Smartphone
Previous Story

ASER Report 2024: लड़के या लड़कियां ज्यादा Smartphone कौन यूज करता है?

Union Budget 2025
Next Story

Budget 2025: स्मार्टफोन, टीवी से लेकर AI में क्या-क्या होंगे बदलाव?

Latest from Latest news

Don't Miss