Budget 2025: स्मार्टफोन, टीवी से लेकर AI में क्या-क्या होंगे बदलाव?

6 mins read
476 views
Union Budget 2025
January 31, 2025

वित्त वर्ष 2025-26 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को पेश करेंगी। टेक सेक्टर में आम जनता को क्या खास मिल सकता है।

Union Budget 2025: तकनीक की दुनिया में पिछले दो सालों में काफी बदलाव हुए हैं। भारत डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ा और 5G की गति से टेक्नोलॉजी बदलाव हुए हैं। देश में AI के आने से लोगों के कई काम आसान हो गए हैं। वहीं, गैजेट्स का यूज भी कई ज्यादा बढ़ा है। इन सबके बीच निर्मला सीतारमन 1 फरवरी को बजट 2025-26 पेश करने जा रही हैं। इस साल के बजट में टेक्नोलॉजी सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं इस साल के बजट में क्या-क्या खास है।

स्मार्टफोन को लेकर राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में सरकार ने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया था। दरअसल, बजट में फोन को सस्ता करने का ऐलान किया गया था। जैसे कि मोबाइल चार्जर, मोबाइल प्रिंटेड सर्किट डिजाइन असेंबली और मोबाइल फोन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटा दी गई थी। बता दें कि बेसिक कस्टम ड्यूटी में 15% की कटौती करने से कस्टमर को फायदा मिला।

ऐसे में इस बार वित्त वर्ष 2025-26 से भी ऐसी ही उम्मीद है कि बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर लोगों के लिए फोन सस्ता कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने आयात शुल्क में कटौती की मांग की है, जिस पर सरकार विचार कर सकती है और फोन खरीदारों को इससे सस्ते स्मार्टफोन मिल सकते हैं।

दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं सस्ते

सरकार ने बजट 2024 में कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी महंगे किए थे, लेकिन उम्मीद है कि फोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी सस्ते हो सकते हैं। दरअसल, इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने भी मांग की है कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम किया जाए। ऐसे में अगर सरकार यह मांग मान लेती है तो सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी समेत अन्य प्रोडक्ट्स भी लोगों को सस्ते दाम पर मिल सकते हैं।

टेलीकॉम सेक्टर में भी राहत की उम्मीद

smartphones, TV और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होने के अलावा टेलीकॉम सेक्टर को भी राहत मिल सकती है। दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां आयात शुल्क समेत लाइसेंस फीस में भी कटौती की मांग कर रही हैं, जिसे अगर सरकार मान लेती है, तो टेलीकॉम सेक्टर को भी राहत मिल सकती है, जिसका फायदा ग्राहकों को भी मिल सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

क्या है सैटेलाइट कनेक्टिविटी? जानें कैसे काम करता है

Asus Zenfone 12 Ultra
Next Story

Asus Zenfone 12 Ultra डिजाइन और फीचर्स बेहद शानदार

Latest from Latest news

Telegram CEO Decision: 106 बच्चों के पिता पावेल ड्यूरोव बाटेंगे 1.5 लाख करोड़ का खजाना

Telegram CEO Decision: 106 बच्चों के पिता पावेल ड्यूरोव बाटेंगे 1.5 लाख करोड़ का खजाना

106 बच्चों के पिता पावेल ड्यूरोव अपनी 17 अरब डॉलर की संपत्ति बच्चों को देना चाहते हैं। पावेल ड्यूरोव को टेक इंडस्ट्री में दूसरा
Url- Air India Plane Crash Black Box technology reveal secret of plane accident

Air India Plane Crash: क्या है ‘Black Box’ टेक्नोलॉजी, कैसे खोलता है प्लेन हादसे का राज

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया हादसे में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने क्रैश साइट से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। क्या है ये

Don't Miss