अपने यूजर्स के लिए नया सेफ्टी फीचर लेकर आया है। यह फीचर यूजर्स को स्कैम और गलत सूचनाओं से बचाएगा। यहां जानें इससे आपको क्या फायदा होगा।
Telegram Safety Feature: दुनिया भर में Telegram के लाखों यूजर्स हैं। इस ऐप पर एक ही समय में कई लोग जुड़े होते हैं और अलग-अलग ग्रुप बन जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर स्कैमर्स Telegram पर जल्दी से लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं, लेकिन अब Telegram ने इसे रोकने के लिए एक बेहतरीन कदम उठाया है। दरअसल, Telegram ने अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस को और भी ज्यादा अच्छा बनाया है। दरअसल, Telegram के सेफ्टी फीचर में ऑफिशियल थर्ड पार्टी सर्विसेज यूजर अकाउंट और चैट पर एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन आइकन लगा सकेंगी। अब पब्लिक फिगर और कंपनियों को अलग से वेरिफिकेशन बैज दिया जाएगा। नए फीचर के जरिए आपके लिए वेरिफाइड अकाउंट को पहचानना आसान हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इससे आप खुद को फ्रॉड से भी बचा पाएंगे।
नए सेफ्टी फीचर से होगा फायदा
नए सेफ्टी फीचर से ट्रस्टेड थर्ड पार्टी सर्विसेज को एक एडिशनल वेरिफिकेशन ऑप्शन मिलेगा। थर्ड पार्टी सर्विसेज द्वारा वेरिफाई किए गए सभी अकाउंट या चैट के नाम के आगे एक लोगों भी डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, अकाउंट स्टेटस की डिटेल्स भी उससे जुडे प्रोफाइल पर उपलब्ध होगी, लेकिन इस वेरिफिकेशन फीचर का यूज केवल वेरिफाई की गई थर्ड पार्टी सर्विसेज ही कर पाएंगी।
कौन करेगा इसका यूज
Telegram के अनुसार, वेरिफिकेशन बैज केवल वही थर्ड पार्टी सर्विस दे सकती हैं जो पहले से वेरिफाइड हैं। इसके लिए उस थर्ड पार्टी को भी एक आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
क्या है थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन
थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन एक ऐसी सेवा है, जो आपके द्वारा संपर्क किए जाने वाले और बातचीत करने वाले लोगों का वेरिफाई कर सकती है। अगर आपको किसी चैट के बारे में कोई डाउट है तो आप अधिक डिटेल्स देख सकते हैं। इसके अलावा, आप वेरिफिकेशन बॉट की प्रोफाइल खोलकर उससे संपर्क कर सकते हैं।
Telegram के नए फीचर्स जानें
Telegram ने कलेक्टिबल गिफ्ट, सर्विस मैसेज पर रिएक्शन, एक्स्ट्रा मैसेज सर्च फिल्टर और दूसरे अपडेट भी पेश किए हैं। Google Play Store पर Telegram को 4.2 रेटिंग मिली है। अब तक 9.5 करोड़ लोगों ने Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड किया है। यह दुनिया के टॉप 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है।