Microsoft ने छंटनी की अफवाह को बताया ‘झूठा’

8 mins read
12 views
Microsoft ने छंटनी की अफवाह को बताया ‘झूठा’
January 8, 2026

Microsoft Layoffs: साल की शुरुआत के साथ ही टेक इंडस्ट्री में छंटनी को लेकर चर्चाएं तेज हो जाती हैं। जनवरी को लेकर Microsoft के बारे में भी ऐसी ही एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने कर्मचारियों, जॉब सीकर्स और निवेशकों के बीच हलचल मचा दी। रिपोर्ट में हजारों कर्मचारियों की संभावित छंटनी का दावा किया गया, लेकिन कंपनी ने इसे तुरंत खारिज कर दिया।

Microsoft में 11,000 से 22,000 नौकरियों पर खतरे की चर्चा तेज हुई, जिस पर कंपनी ने साफ इनकार किया।

छंटनी की अफवाह कहां से शुरू हुई

यह पूरा मामला एक रिसर्च रिपोर्ट से शुरू हुआ। रिपोर्ट में कहा गया कि Microsoft जनवरी में 11,000 से 22,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। अगर ऐसा होता, तो यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनियों में से एक मानी जाती। हालांकि, इस रिपोर्ट में किसी आधिकारिक दस्तावेज, सरकारी फाइलिंग या Microsoft के बयान का हवाला नहीं दिया गया था।

फिर भी, इतने बड़े आंकड़ों ने लोगों का ध्यान खींच लिया और खबर तेजी से सोशल मीडिया और टेक सर्किल्स में फैल गई। खास बात यह रही कि यह अफवाह ऐसे समय में आई, जब कई बड़ी कंपनियां खर्च कम करने और AI पर ज्यादा निवेश करने की रणनीति बना रही हैं।

कर्मचारियों में क्यों बढ़ी बेचैनी

पिछले कुछ सालों में टेक सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनियां हो चुकी हैं। इसी वजह से Microsoft से जुड़ी यह खबर कर्मचारियों और नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए चिंता का कारण बन गई। आज भी कई प्रोफेशनल्स पहले की छंटनियों के असर से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाए हैं। ऐसे में बिना पुष्टि वाली खबरें भी डर और असमंजस पैदा कर देती हैं। खासकर नए ग्रेजुएट्स और टेक इंडस्ट्री में करियर बनाने वालों पर इसका ज्यादा असर पड़ता है।

Microsoft ने दिया सीधा जवाब

Microsoft ने इस अफवाह को ज्यादा समय तक चलने नहीं दिया। कंपनी के कम्युनिकेशन हेड फ्रैंक एक्स. शॉ ने X पर इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह रिपोर्ट 100 प्रतिशत मनगढ़ंत, अनुमान पर आधारित और पूरी तरह गलत है। कंपनी की ओर से इसके अलावा कोई लंबा बयान या नोटिस जारी नहीं किया गया, लेकिन इस एक लाइन की प्रतिक्रिया ने अफवाहों पर काफी हद तक रोक लगा दी।

READ MORE: xAI ने जुटाए 20 बिलियन डॉलर, Nvidia ने भी किया समर्थन

हर साल क्यों सामने आती हैं ऐसी खबरें

जनवरी का महीना टेक कंपनियों के लिए बदलाव का समय माना जाता है। नए बजट, नई रणनीतियां और संगठनात्मक बदलाव अक्सर साल की शुरुआत में होते हैं। इसी वजह से हर साल इस समय छंटनी को लेकर अटकलें लगने लगती हैं। इसके साथ ही AI और ऑटोमेशन का बढ़ता असर भी इन चर्चाओं को हवा देता है। जैसे-जैसे कंपनियां नई तकनीकों को अपनाती हैं, वैसे-वैसे यह सवाल उठता है कि कर्मचारियों की भूमिका कैसे बदलेगी।

READ MORE: xAI ने जुटाए 20 बिलियन डॉलर, Nvidia ने भी किया समर्थन

अभी की स्थिति क्या है

फिलहाल दो बातें बिल्कुल साफ हैं। पहली, TipRanks की रिपोर्ट में 11,000 से 22,000 कर्मचारियों की संभावित छंटनी का दावा किया गया था। दूसरी, Microsoft ने इस दावे को सार्वजनिक रूप से पूरी तरह नकार दिया है। अभी तक किसी भी तरह की छंटनी, तारीख या विभाग से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल, यह मामला सिर्फ अफवाहों और कंपनी के साफ इनकार के बीच ही बना हुआ है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Google Messages का नया अपडेट का धमाका! मैसेज, फोटो और एक्शन सब एक जगह

RayNeo Air 4 Pro ग्लोबल लॉन्च
Next Story

बिना स्क्रीन, पूरा थिएटर का मज़ा! RayNeo Air 4 Pro ग्लोबल लॉन्च

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss