Midnight Network : Cardano की कंपनी IOG द्वारा समर्थित प्राइवेसी केंद्रित ब्लॉकचेन टोकन Midnight (NIGHT) ने लॉन्च के कुछ ही हफ्तों में निवेशकों को बड़ा झटका दिया है। 9 दिसंबर को शुरू हुए इस टोकन की कीमत अब तक करीब 83% गिर चुकी है। शुरुआत में जहां इसकी कीमत 0.45 डॉलर से ऊपर पहुंच गई थी, वहीं पहले महीने के भीतर यह फिसलकर करीब 0.07 डॉलर के आसपास आ गई।
Cardano समर्थित Midnight टोकन लॉन्च के एक महीने में 83% टूट गया, जानिए गिरावट की वजह, निवेशकों की बिकवाली और आगे की संभावनाएं।
लॉन्च के बाद लगातार गिरती कीमत
Midnight (NIGHT) ने लिस्टिंग के तुरंत बाद 0.45 डॉलर का ऑल-टाइम हाई बनाया, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली। लगभग 30 दिनों के भीतर टोकन ने अपनी ज्यादातर वैल्यू खो दी। भले ही इस दौरान 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 23.31% बढ़कर लगभग 60 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया हो, लेकिन कीमत को संभालना मुश्किल रहा। फिलहाल, NIGHT का मार्केट कैप करीब 1.26 बिलियन डॉलर है। इसकी सर्कुलेटिंग सप्लाई 16.6 बिलियन टोकन है, जबकि कुल सप्लाई 24 बिलियन बताई गई है। शुरुआत में ही बड़ी संख्या में टोकन मार्केट में आने से बिकवाली का दबाव ज्यादा बना।
READ MORE: QNB ने USD पेमेंट के लिए अपनाया JPMorgan का ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म
गिरावट की सबसे बड़ी वजह
इस गिरावट का मुख्य कारण रहा Glacier Drop और Scavenger Mine जैसे बड़े डिस्ट्रीब्यूशन इवेंट्स। इन अभियानों के जरिए 80 लाख से ज्यादा यूनिक वॉलेट एड्रेस को अरबों टोकन बांटे गए। जैसे ही टोकन बड़े एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ, कई शुरुआती निवेशकों और रिटेल यूजर्स ने तुरंत मुनाफा निकालने के लिए टोकन बेच दिए। इससे कीमत और तेजी से नीचे चली गई।
बदलता निवेशकों का मूड
NIGHT को एक कंप्लायंट प्राइवेसी सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया गया था, जिससे शुरुआत में काफी उम्मीदें जुड़ी थीं, लेकिन उसी समय निवेशकों का रुझान दोबारा Bitcoin जैसे पुराने और मजबूत एसेट्स की ओर लौटने लगा। हाल ही में Bitcoin की मार्केट डोमिनेंस करीब 59% तक पहुंच गई, जिससे प्राइवेसी कॉइन सेक्टर में दबाव बढ़ा। दिसंबर में Zcash जैसे दूसरे प्राइवेसी टोकन में भी कमजोरी देखी गई थी।
READ MORE: Base ब्लॉकचेन पर धोखा, हैकर्स ने किया वॉलेट खाली
भरोसे को लगा झटका
जनवरी की शुरुआत में Midnight यूजर्स को निशाना बनाकर चलाए गए एक फिशिंग कैंपेन ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ा दी। यह घटना ऐसे समय पर हुई जब टोकन अपनी कीमत का स्थिर स्तर तलाश रहा था।
