Jio-Airtel को बड़ा झटका, सिंधिया का दो-टूक जवाब

6 mins read
208 views
November 7, 2024

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में सरकार का कहना है कि मूल्य निर्धारण का कोई मुद्दा नहीं है।

Satellite Internet : दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के मामले में Jio और Airtel के दबाव को खारिज कर दिया है। मंत्री ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाएगा। सरकार ने मुकेश अंबानी और सुनील भारती मित्तल की मांग को खारिज करते हुए कहा कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए नीलामी का रास्ता नहीं चुना जाएगा। ऐसे में Jio और Airtel का दबाव बेकार चला गया है।

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में मूल्य निर्धारण को लेकर भी विवाद है। इस मामले में सरकार का कहना है कि मूल्य निर्धारण का कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की कीमत भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई तय करेगा।

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन की नीलामी हुई इनकार

सिंधिया ने कहा कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में भारत अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के नियमों का पालन करेगा। सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर आईटीयू की गाइडलाइन बहुत स्पष्ट हैं। ऐसे में भारत आईटीयू की गाइडलाइन के मुताबिक ही सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का आवंटन करेगा। एलन मस्क भी आईटीयू के नियमों का हवाला देते हुए कह रहे थे कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में भारत को इसके मुताबिक ही काम करना चाहिए।

एलन मस्क की मांग की गई स्वीकार

सरकार ने एलन मस्क की मांग को स्वीकार कर लिया है और Jio और Airtel को साफ मना कर दिया है। इस तरह एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक का भारत में आने का रास्ता साफ हो गया है। आपको बता दें कि भारत ITU का सदस्य देश है और ITU यूनाइटेड नेशन की डिजिटल टेक्नोलॉजी एजेंसी है।

Jio-Airtel को बड़ा झटका

सरकार के इस फैसले के बाद Jio और Airtel को बड़ा झटका लगा है। दरअसल जियो और एयरटेल लगातार सरकार पर सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया अपनाने का दबाव बना रहे थे। हालांकि भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल का दबाव सरकार पर काम नहीं कर रहा है।

सैटेलाइट इंटरनेट क्या है

सैटेलाइट के जरिए सीधे जमीन पर इंटरनेट पहुंचाने के माध्यम को सैटेलाइट इंटरनेट कहते हैं। इसमें तारों और टावरों की ज़रूरत नहीं होती। सिर्फ एक रिसीवर की मदद से जमीन पर इंटरनेट पहुँचाया जाता है। एलन मस्क की स्टारलिंक और अमेज़न जैसी कंपनियाँ इस पर हावी हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

PhonePe की शिकायत पर कोर्ट से Telegram को फटकार

Next Story

Incognito Mode पर प्राइवेट वीडियो देखते हैं तो हो जाएं सावधान, जानें क्यों

Latest from Business

Don't Miss