Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken में इन्वेस्ट करने से पहले जानें सच्चाई

5 mins read
74 views
Instagram feature
May 12, 2025

‘Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken लॉन्च होने वाली है’ अगर आपने यह पोस्ट पढ़ी है और निवेश करने का फैसला किया है तो आपको पहले सच्चाई जान लेनी चाहिए।

Apple cryptocurrency iToken: आजकल साइबर क्राइम के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। आजकल देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फर्जी पोस्टों के जरिए क्रिमिन्लस मासूम लोगों को आपनी जाल में फंसते हैं। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें Apple की फर्जी Cryptocurrency iToken के नाम पर लोगों को धोखा देने की कोशिश की जा रही है।

पोस्ट पर लगाया APPLE का लोगो

इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि Apple अपनी खुद की Cryptocurrency iToken लॉन्च करने वाला है। वहीं, पोस्ट को असली दिखाने के लिए इसे वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया जा रहा है और इसमें Apple का लोगो भी लगाया गया है, ताकि लोगों को इस पोस्ट पर भरोसा हो सके।

2023 में भी हो चुकी है ठगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में इसी iToken के नाम पर एक यूजर से करीब 2.6 लाख डॉलर की ठगी की गई थी। इस मामले में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप इस तरह की फर्जी पोस्ट पर क्लिक करते हैं, तो हैकर्स आपके मोबाइल या कंप्यूटर का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं। इसके बाद वह आपके क्रिप्टो वॉलेट या बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा

आजकल सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे Apple, Tesla और OpenAI के नाम पर Cryptocurrency से जुड़े पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट में दावा किया जाता है कि ये कंपनियां अपनी खुद की Cryptocurrency लॉन्च कर रही हैं, जैसे कि iToken, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं होती है। अगर आप इन पर भरोसा कर लेते हैं तो आप कंगाल हो सकते हैं। बता दें कि अभी तक इनमें से किसी भी ब्रांड ने अपनी Cryptocurrency लॉन्च करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

कैसे बचें इस तरह के धोखों से?

  • अगर आपको किसी सोशल मीडिया पोस्ट में iToken या किसी अन्य Crypto स्कीम के बारे में दावा दिखे, तो उस पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट करें।
  • फ्री गिफ्ट, इनाम की राशि या Crypto निवेश जैसी चीजों के नाम पर आने वाली पोस्टों से दूर रहें।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
  • सोच-समझकर और जांच-पड़ताल के बाद ही कोई फैसला लें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मरे हुए व्यक्ति का चेहरा फोन अनलॉक कर सकता है?
Previous Story

मरे हुए व्यक्ति का चेहरा फोन अनलॉक कर सकता है?

क्या है भारत का ब्रह्मास्त्र HAROP ड्रोन, जानें इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी
Next Story

क्या है भारत का ब्रह्मास्त्र HAROP ड्रोन, जानें इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss