6G को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा भारत में लॉन्च

5 mins read
156 views
November 27, 2024

जल्द ही 5G में बड़ा बदलाव होने वाला है और 6G की लॉन्चिंग को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है।

6G Launch Date : Ericsson ने 6G को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि दुनिया 5G SA यानी स्टैंडअलोन और 5G एडवांस के दौर में प्रवेश कर रही है। इसके बाद 6G टेलीकॉम सेक्टर में ऐसे बदलाव लेकर आएगा जिससे नेटवर्क का कायापलट हो जाएगा। Ericsson के मुताबिक, कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स इस समय 5G को और प्रभावी बनाने और फैलाने में लगे हुए हैं। इन दिनों कंपनियां सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर भी काफी फोकस कर रही हैं, यानी जल्द ही उन इलाकों में भी अच्छे नेटवर्क मिलेंगे जहां अभी कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है।

6G कब होगा लॉन्च

Ericsson ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 6G तकनीक 2030 के आसपास लॉन्च की जा सकती है। इसके लिए भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन जैसे देशों में 6G की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अभी 320 से ज्यादा टेलीकॉम ऑपरेटर 5G SA नेटवर्क की कमर्शियल सर्विस दे रहे हैं। हालांकि, यह दुनिया के सिर्फ 20% हिस्से को ही कवर कर रहा है। Ericsson का कहना है कि 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 60% हो जाएगा।

Airtel या Jio कौन बेहतर

भारत में इन दिनों 5G नेटवर्क का बहुत तेजी से विस्तार हुआ है। Airtel and Jio ने मिलकर देश के लगभग सभी जिलों में 5G सेवा शुरू कर दी है। Airtel NSA यानी नॉन-स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क पर काम कर रहा है, जो मौजूदा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है और इसे एक अस्थायी समाधान माना जाता है, वहीं दूसरी ओर Jio भी  5G SA यानी स्टैंडअलोन नेटवर्क दे रहा है, जो पूरी तरह से नए इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है और ज्यादा स्थिर और एडवांस है।

5G एडवांस्ड होगा गेम चेंजर

Ericsson ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 5G एडवांस्ड टेलीकॉम नेटवर्क के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। यह तकनीक उच्च क्षमता और बेहतर यूजर अनुभव प्रदान कर सकती है। जब 2030 तक 5G एडवांस्ड पूरी तरह से रोल आउट हो जाएगा, तब FWA के जरिए मोबाइल डेटा ट्रैफिक वर्तमान की तुलना में तीन गुना तक बढ़ सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत पहले से ही मोबाइल डेटा खपत में दुनिया में सबसे आगे है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘अश्लीलता’ के कारण भारत में बैन होगा सोशल मीडिया?

Next Story

BOI हुई ठप, लोगों को पेमेंट करने में हो रही दिक्कत

Latest from Tech News

Don't Miss