देश के नेशनल Bitcoin ऑफिस ने X पर बताया कि जल्द ही Bitcoin Country में ऐसे बैंक खुलेंगे जो मुख्य रूप से Bitcoin में लेन-देन करेंगे।
Bitcoin Country: El Salvador ने अपने राष्ट्रपति नायब बुकेले की Bitcoin योजना को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सिर्फ Bitcoin पर चलने वाले बैंक शुरू करने का ऐलान किया है। देश के नेशनल Bitcoin ऑफिस ने X पर बताया कि जल्द ही Bitcoin Country में ऐसे बैंक खुलेंगे जो मुख्य रूप से Bitcoin में लेन-देन करेंगे।
अभी भी कई लोग बैंकिग सेवाओं से दूर
यह कदम देश के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि यहां करीब 70% लोग अभी भी बैंकिंग सेवाओं से दूर हैं। यह योजना राष्ट्रपति बुकेले के पहले के बैंक फॉर प्राइवेट इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव से जुड़ी है। इस प्रस्ताव के तहत बैंक कम नियमों में काम करेंगे, विदेशी बैंकों के साथ आसानी से साझेदारी कर पाएंगे और बड़े कर्ज दे सकेंगे। BPI खोलने के लिए कम से कम 50 मिलियन डॉलर की पूंजी और दो शेयर हॉल्डर की जरूरत होगी। साथ ही ये बैंक Bitcoin सर्विस प्रोवाइडर के रूप में भी रजिस्टर हो सकते हैं।
🇸🇻🚀 pic.twitter.com/DEGUKMmhfd
— The Bitcoin Office (@bitcoinofficesv) August 8, 2025
Bitcoin की कीमत और कस्टमरों की सुरक्षा की कमी जोखिम बढ़ा सकती है
कई समर्थकों का मानना है कि Bitcoin बैंक से El Salvador की अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा होगा। हालांकि, IMF ने चेतावनी दी है कि Bitcoin की कीमत में उतार-चढ़ाव और कस्टमरों की सुरक्षा की कमी से जोखिम बढ़ सकता है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/solana-dex-raydium-buys-over-ray-tokens/
एल साल्वाडोर 2021 से ही Cryptocurrency अपनाने में आगे रहा है। यहां Bitcoin को कानूनी दर्जा दिया गया। Chivo वॉलेट लॉन्च हुआ, बिटकॉइन बॉन्ड जारी हुए और जियोथर्मल पावर से माइनिंग प्रोजेक्ट शुरू हुआ। हाल ही में देश के Bitcoin भंडार 747 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं और जुलाई में बिटकॉइन की कीमत 1,23,000 डॉलर के उच्चतम स्तर पर रही।