AI ऐप बनाकर आप भी कमाएं लाखों, यहां से ले आइडिया

5 mins read
93 views
November 29, 2024

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक टेक्नीशियन ने AI ऐप के बनाकर लाखों डॉलर कमाएं हैं।

आजकल AI दुनियाभर में काफी फेमस हो गया है। AI के जरिए लोगों का काफी काम बेहद आसान हो गया है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका इस्तेमाल कर के आप पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि जयपुर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कर के दिखाया है। यह हम नहीं बल्कि इसका दावा उस टेकी ने एक पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने नॉन-टेक्निकल इंडस्ट्री में AI टूल्स की बढ़ती मांग को पहचानते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाए गए एक साधारण फोटो एडिटिंग ऐप से अब वे हर महीने 8.4 लाख का रेवेन्यू जेनरेट कर रहे हैं।

साधारण AI ऐप से कमा रहें पैसे

YouTuber हितेश चौधरी ने एक पोस्ट कर कहा कि  उन्हें नहीं पता था कि नॉन-टेक सेगमेंट में AI की इतनी डिमांड है। इसके बाद भी उन्होंने तीन महीने पहले एक बेसिक AI बेस्ड ऐप बनाया था, जो लोगों की फोटो को मॉडिफाई करने के अलावा प्लेटफॉर्म के लिए कुछ टेक्स्ट लिखने में मदद करता है। इस ऐप से उन्हें 3 महीने बाद 10,000 डॉलर MRR मिल रहा है। हालांकि, हितेश ने कहा कि वह अभी नॉन-टेक मार्केट के लिए कोडिंग के विचार को फेमस नहीं करना चाहते हैं। कोडर्स के लिए बिल्डिंग एक कठिन बाजार है, नॉन-टेक मार्केट को तोड़ना आसान है।

मार्केटिंग स्ट्रेटजी के बारे में उन्होंने बताया कि उनके पहले क्लाइंट ने WhatsApp के जरिए ऐप डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभाला था। उन्होंने अपने पहले क्लाइंट से भी पैसे लिए थे। उन्होंने बताया कि वह उनके सप्लाई चेन में डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभालते हैं। उन्होंने इसे अपने WhatsApp ग्रुप में शेयर किया और अब यह फैल रहा है।

हितेश की हो रही वाह वाही

कई युजर्स ने इस उपलब्धि के लिए हितेश की तारीफ भी की है। एक यूजर ने कहा कि ग्राहक से 0 शुल्क लेना कंज्यूमर SaaS में कोई नई बात नहीं है, मेरे सभी दोस्त ऐसा करते हैं,  लेकिन WhatsApp के माध्यम से वितरण को संभालना, यह नया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा गैर-तकनीकी दर्शकों के साथ केवल 3 महीनों में 10K डॉलर MRR प्राप्त करना प्रभावशाली है। आप सही हैं – गैर-तकनीकी बाजारों में अक्सर ऐसी जरूरतें होती हैं, जो पूरी नहीं होती हैं और सरल समाधानों के साथ प्रबंधित करना आसान होता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Amazon Black Friday sale में मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखें List

Next Story

Elon Musk शुरू करने जा रहे गेमिंग स्टूडियो! Sony को देंगे टक्कर

Latest from Tech News

Don't Miss