Realme GT 7 Pro क्यों खरीदना चाहिए? देखें पूरी डिटेल

5 mins read
81 views
Realme-GT-7-Pro-में-120Hz-रिफ्रेश-रेट
November 29, 2024

Realme ने GT Pro सीरीज स्मार्टफोन में अपना अब तक का सबसे दमदार फोन लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इस फोन का रिव्यू।

Realme GT 7 Pro Review:  Realme ने करीब दो साल बाद भारतीय बाजार में GT Pro सीरीज का फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इससे पहले GT 6 और GT 6T को भारत में लॉन्च किया था। Realme की यह फ्लैगशिप सीरीज बेहतर गेमिंग और कैमरा फीचर्स के लिए काफी फेमस है। Realme GT सीरीज का यह नया फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, AI कैपेबिलिटीज के साथ आता है। आइए जानते हैं इस फोन का रिव्यू क्या है।

भारत में Realme GT 7 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 62,999 रुपये है। इस फोन को Galaxy Grey और Orange में खरीदा जा सकता है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के Galaxy Grey कलर और 16GB RAM + 512GB वेरिएंट को इस्तेमाल किया है।

जानें Realme GT 7 Pro के फीचर्स

Realme GT 7 Pro का डिस्प्ले 6.78 3D कर्व्ड AMOLED। फोन का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite है। इस फोन में स्टोरेज 12GB/16GB RAM + 256GB/512GB मिलेगा। वहीं, फोन की बैटरी 5,800mAh, 120W होगा। फोन के कैमरे की बात करें तो 50MP + 50MP + 8MP, 16MP फ्रंट होगा । वहीं, इस फोन की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है।

Realme GT 7 Pro का कैसा होगा डिजाइन

Realme GT 7 Pro के डिजाइन में आपको नयापन देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से यह फोन GT सीरीज में अब तक लॉन्च हुए सभी मॉडल से अलग दिखेगा। इस फोन के बैक पैनल में मैटेलिक डिजाइन है। बता दें कि इस फोन के बैक पैनल पर आसानी से उंगलियों के निशान नहीं पड़ते। वहीं, कंपनी ने मैट फिनिश डिजाइन वाले इस फोन में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है, लेकिन यह आपको प्रीमियम फोन का अहसास देगा।

Realme GT सीरीज के इस लेटेस्ट फोन में आगे की तरफ Quad डिवाइन डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। ऊपर की तरफ माइक्रोफोन मिलेगा। वहीं, फोन के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम के साथ-साथ पावर बटन भी मिलेंगे। फोन का वजन करीब 220 ग्राम है और आप इसे आसानी से हथेली में पकड़ सकते हैं। अगर आप फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करेंगे तो यह थोड़ा भारी लगेगा। इसकी मुख्य वजह फोन में दी गई बड़ी बैटरी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Technical News
Previous Story

इस देश में इंटरनेट चलाना मुश्किल, सरकार के पास जाता है स्क्रीनशॉट

Technical News
Next Story

ALERT! Apple iPhone या Watch के साथ ये प्रोडक्ट यूज करने से बचें

Latest from Tech News

Don't Miss