iPhone 17 Pro के बारे में जानकारी सामने आने लगी है। आइए आपको इस नई iPhone सीरीज के बारे में सभी लीक रिपोर्ट्स की डिटेल बताते हैं।
iPhone 17 Pro : Apple ने हाल ही में अपनी नई सीरीद iPhone16 लॉन्च किया था, जसको लोगों ने खुब पसंद किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार iPhone लॉन्च किए हैं, जिनके नाम iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं। ये चारों iPhone भारत में भी लॉन्च हुए हैं। इस बीच iPhone लवर्स के लिए अच्छी खबर है। इन सबके बीच अब मार्केट में iPhone 17 के भी जल्द लॉन्च होने की चर्चा हो रही है। पिछले कुछ हफ्तों में iPhone 17 Pro के बारे में कई नई जानकारियां लीक हुई हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको iPhone 17 Pro के बारे में अब तक की सभी लीक रिपोर्ट्स के बारे में बताते हैं।
हालाँकि, ये सभी सुविधाएं अफवाहों पर आधारित हैं और हमें Apple की आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना होगा। iPhone 17 Pro के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। तब तक, इन अफवाहों को “चुटकी भर नमक” के साथ लें।
iPhone 17 Pro के ये फीचर हुए लीक
- iPhone 17 Pro में एल्युमीनियम फ्रेम की वापसी देखने को मिल सकती है, जबकि iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया था। फोन के बैक पैनल में ग्लास और एल्युमीनियम का मिश्रण देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैमरा बंप बड़ा होगा और एल्युमीनियम से बना होगा, जिससे यह पिछले मॉडल से अलग दिखेगा।
- iPhone 17 Pro में Apple की नई A19 Pro चिप होने की उम्मीद है, जो TSMC की 3nm तकनीक पर आधारित होगी। इससे परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी बेहतर होगी। इसके साथ ही Apple द्वारा डिजाइन की गई Wi-Fi 7 चिप भी देखने को मिल सकती है।
- iPhone 17 Pro और Pro Max में 12GB रैम दी जा सकती है, जो iPhone 16 Pro के 8GB रैम से ज्यादा है। यह अपग्रेड मल्टीटास्किंग और Apple के AI-बेस्ड फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए किया गया है।
- iPhone 17 सीरीज में कैमरा में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। फ्रंट कैमरा को 12MP से बढ़ाकर 24MP किया जा सकता है, वहीं प्रो मॉडल में टेलीफोटो कैमरा को 48MP तक अपग्रेड किया जा सकता है। इससे फोटोग्राफी का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा।
- Pro Max मॉडल में एक छोटा डायनामिक आइलैंड दिया जा सकता है, जिससे स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बेहतर होगा। यह बदलाव फेस आईडी सिस्टम के मेटा लेंस का इस्तेमाल करके संभव हो सकता है।