कौन है भारतीय टेक एक्सपर्ट Nikhil Rajpal?

6 mins read
49 views
Nikhil Rajpal
February 11, 2025

भारतीय मूल के इंजीनियर निखिल राजपाल एलन मस्क की DOGE टीम का हिस्सा हैं, जो अमेरिकी प्रशासनिक प्रणाली में गहरी पैठ बना रही है।

Nikhil Rajpal: भारतीय मूल के इंजीनियर निखिल राजपाल एलन मस्क की DOGE  टीम का हिस्सा हैं, जो अमेरिकी प्रशासनिक व्यवस्था में गहरी पैठ बना रही है। इस टीम की पहुंच कई संवेदनशील सरकारी एजेंसियों तक है, जिसमें अमेरिकी ट्रेजरी विभाग, ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट और अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी शामिल हैं। हालांकि, हाल ही में ट्रेजरी विभाग ने इस टीम की पहुंच को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया है। खबरों के मुताबिक, निखिल राजपाल इस टीम के अहम सदस्य हैं और नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन में DOGE टास्क फोर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।

कौन है निखिल राज्यपाल

रिपोर्ट के अनुसार, निखिल राजपाल के पास DOGE और NOAA दोनों के ऑफिशियल ईमेल हैं और उन्हें NOAA की पब्लिक कर्मचारी निर्देशिका में भी लिस्ट किया गया है। उन्हें सभी NOAA Google साइटों तक एडिटर की पहुंच भी दी गई थी, जो कार्यवाहक वाणिज्य सचिव जेरेमी पेल्टर के निर्देश पर हुआ था।

निखिल राजपाल 30 साल के हैं। वह UC बर्कले में कंप्यूटर साइंस और हिस्ट्री की पढ़ाई करते हैं। कॉलेज दिनों में वह एक लिबर्टेरियन संगठन को लीड करते थे, जो न्यूनतम सरकार, मुक्त बाजार, मजबूत मौद्रिक नीति, गैर-हस्तक्षेपवाद और अधिकांश व्यक्तिगत स्वतंत्रता का समर्थन करता था।

एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने से पहले राजपाल ट्विटर पर काम करते थे। उन्होंने Tesla के कंसोल डिजाइन में भी अपना इम्पोर्टेंट योगदान दिया। दिलचस्प बात यह है कि DOGE टीम के अन्य सदस्यों की तरह राजपाल की भी सोशल मीडिया में उपस्थिति खत्म है।

DODGE टीम और अन्य भारतीय

निखिल राजपाल को OPM में एक्सपर्ट के रूप में भी लिस्ट किया गया है। DOGE में एलन मस्क ने 19 से 24 साल के 6 युवा इंजीनियरों की एक टीम बनाई है, जिसमें एडवर्ड कोरिस्टीन, ल्यूक फेरिटर, गौटियर कोल किलियन, गैविन क्लिगर और एथन शॉट्रान शामिल हैं। उनमें से कुछ हाल ही में कॉलेज से ग्रेजुएट हुए हैं, जबकि एक सदस्य अभी भी छात्र है। टीम में एक और भारतीय मूल का सदस्य आकाश बोब्बा भी है, जो ओपीएम में एक्सपर्ट के रूप में काम करता है।

आकाश बोब्बा के पास जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन से आधिकारिक ईमेल और ए-लेवल क्लीयरेंस है, जिससे उन्हें GSA की सभी भौतिक और IT प्रणालियों तक पहुंच मिलती है। DOGE टीम के इन युवा इंजीनियरों को DOGE के नए चीफ ऑफ स्टाफ, अमांडा स्केल्स को रिपोर्ट करना है, जो पहले xAI और Uber में टैलेंट एक्विजिशन लीड रह चुकी हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

PM Modi
Previous Story

AI Action Summit 2025: AI को लेकर क्या बोलो पीएम मोदी, देखें वीडियो

Latest from Cryptocurrency

crypto venture

ट्रंप के क्रिप्टो वेंचर पर लगा आंतकवादियों के साथ टाई-अप का आरोप

ट्रंप की जीत के बाद से क्रिप्टो मार्केट में उत्साह है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत एक लाख

Don't Miss