Meta का नया फीचर लॉन्च, अब चुटकियों में होगी वीडियो एडिट

7 mins read
235 views
Android
April 23, 2025

इस ऐप की मदद से यूजर सीधे अपने स्मार्टफोन से वीडियो रिकॉर्ड, एडिट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इसमें Instagram रील्स जैसे शॉर्ट वीडियो भी बनाए जा सकते हैं।

Edits App: Meta ने अपना नया वीडियो एडिटिंग ऐप Edits लॉन्च कर दिया है, जो Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए मौजूद है। इस ऐप की हेल्प से आप अपने फोन से ही वीडियो रिकॉर्ड, एडिट और शेयर कर पाएंगे। खास बात ये है कि इसमें आप Instagram Reels जैसी शॉर्ट वीडियो भी बना सकते हैं, वो भी बिना किसी के मदद के।

क्या कहता है META

Meta का कहना है कि कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर Edits को डिजाइन किया गया है, ताकि वह प्रोफेशनल लुक वाली वीडियो बिना किसी झंझट के बना सकें। ऐसे में अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन हैं या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो Meta का ये नया ऐप आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। Edits ऐप Instagram में मिलने वाले एडिटिंग टूल्स से काफी अलग है। Edits को किसी भी प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाने और एडिट करने के लिए यूज किया जा सकता है। हालांकि, इसे यूज करने के लिए आपको Instagram से लॉग इन करना होगा।

Editsऐप के फीचर्स

  • रिकॉर्डिंग: यूजर इस ऐप के अंदर सीधे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐप में आप एक बार में 10 मिनट तक की क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • एडिटिंग: Edits ऐप में टाइमलाइन-बेस्ड एडिटिंग इंटरफेस है। इसमें यूजर क्लिप को ट्रिम कर सकते हैं, ट्रांजिशन जोड़ सकते हैं और विजुअल इफेक्ट लगा सकते हैं। इसके अलावा इसमें ग्रीन स्क्रीन फीचर भी है, जिसकी मदद से बैकग्राउंड भी बदला जा सकता है।
  • एक्सपोर्ट करना: वीडियो को एडिट करने के बाद आप इसे इसे Instagram, Facebook या फिर दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं। Meta ने कहा है कि एक्सपोर्ट वीडियो में वॉटरमार्क नहीं होगा।
  • परफॉर्मेंस मेट्रिक्स: वीडियो पब्लिश करने के बाद यह ऐप यह भी दिखाएगा कि आपके वीडियो को कितने लोगों ने देखा है और कहां स्किप किया है। इससे कंटेंट क्रिएटर्स यह समझ आएगा कि यूजर को आपका कौन सा कंटेट कितना पसंद आ रहा है।

कैसे काम करता है ऐप

Google Play Store या फिर App  Store से यूजर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप इसे यूज करने के लिए अपने Instagram अकाउंट से लॉग इन करें। इसके बाद यूजर या तो ऐप से  डायरेक्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन की गैलरी से वीडियो को ले सकते हैं, फिर उसे एडिट कर सकते हैं।  वीडियो काटना, क्रम बदलना, ऑडियो समायोजित करना और प्रभाव जोड़ना सभी ऐप में किया जा सकता है।

Meta ने कहा है कि फ्यूचर में इस ऐप में कई नए फीचर जोड़ सकते हैं।

Keyframe Editing: यूजर हर फ्रेम में मूवमेंट और इफेक्ट को बारीकी से कंट्रोल कर सकेंगे।

AI-Assisted Edits: AI की मदद से लाइटिंग, स्टेबिलाइजेशन जैसे काम अपने आप हो जाएँगे।

Collaboration Tools:  वीडियो पर टीम के साथ मिलकर काम करने की सुविधा भी दी जाएगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

blockchain
Previous Story

अगर हॉट लड़की करे…. Elon Musk ने मीम के जरिए किया आगाह

ChatGPT feature
Next Story

ChatGPT से कैसे कलरफुल बनाएं पुरानी फोटो? जानें Step By Step

Latest from Apps

Don't Miss