Delhi Elections 2025: क्या होता है EPIC नंबर, वोटर्स कैसे ढूंढें अपना नाम

4 mins read
150 views
Delhi Elections 2025
February 4, 2025

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप आगामी चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन करके आसान बना दिया है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में आपने अभी तक अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक नहीं किया है तो तुरंत कर लें। अगर आपको नहीं पता है कि अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे चेक करना है तो हम आपको बताते हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया को अब ऑनलाइन करके आसान बना दिया है।

क्या होता है EPIC

मतदाता पहचान पत्र के लिए EPIC नंबर महत्वपूर्ण होता है। यह हर मतदाता को दिया जाता है। यह एक कोड होता है, जो अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। चुनाव के दौरान मतदाता की पहचान के लिए यह बहुत जरूरी होता है। इससे चुनाव अधिकारी यह सुनिश्चित करते हैं कि वोटर आईडी वैध है या नहीं। इससे चुनाव के दौरान धांधली को रोका जा सकता है।

कैसे करें चैक

अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट या दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के पोर्टल पर जाएं। वहां Voter Services या Voter Information सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको दो तरीके मिलेंगे, जिससे आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं। पहला तरीका है अगर आपके पास EPIC नंबर है तो उसे डालकर सर्च करें। अगर आपको EPIC नंबर याद नहीं है तो आप अपनी जन्मतिथि, पिता का नाम, लिंग आदि जानकारी देकर EPIC नंबर पता कर सकते हैं। दूसरा तरीका है नाम से सर्च करना।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होना है। वोटिंग डेट सामने आता देख सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली और खूब मेहनत कर रही है। अब देखना होगा कि दिल्ली की गद्दी पर कौन सी पार्टी कब्जा करती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone
Previous Story

iPhone यूजर्स अपनी प्राइवेसी सेफ रखने के लिए बदलें ये 3 सेटिंग्स

Google
Next Story

AI के लिए क्यों इम्पोर्टेन्ट है Semiconductor, निभा रहे अमह रोल

Latest from Latest news

Don't Miss