SBI ने अपने ग्राहकों को फर्जी निवेश योजनाओं के झांसे में न आने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही डीपफेक वीडियो से जुड़ी चेतावनी भी जारी की गई है।
SBI Fake Schemes : टेक्नोलॉजी के बढ़ते चलन के कारण अब कई काम घर बैठे-बैठे कर सकते हैं। इसके कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं। यानी की डिजिटल फाइनेंशियल फ्रॉड जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं। लोगों के बैंक अकाउंट को स्कैमर्स से सुरक्षित रखना मुश्किल होता जा रहा है, जिसकी कारण ऑनलाइन स्कैम तेजी से बढ़ रही है। इस बीच अब भारतीय स्टेट बैंक ने अपने यूजर्स को अलर्ट किया है। बैंक ने टॉप मैनेजमेंट को गलत तरीके से दिखाने वाले डीपफेक वीडियो को लेकर लोगों को आगाह किया है।
बैंक ने लोगों को किया अलर्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक्स पर डीपफेक वीडियो को लेकर लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। बैंक के अनुसार, लोगों को ऐसे डीपफेक वीडियो से दूर रहना होगा जो निवेश स्कीम का दावा कर रहे हैं। बैंक की तरफ से ऐसी कोई निवेश स्कीम ऑफर नहीं दी जा रही है, जिसमें हाई रिटर्न दिया जा रहा हो। बैंक ने साफ किया है कि वह कोई भी हाई रिटर्न क्लेम स्कीम ऑफर नहीं कर रहा है। ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचने के लिए डीपफेक वीडियो से दूर रहना होगा।
क्या होता है Deepfake वीडियो
डीपफेक वीडियो एक नई तकनीक है, जिसके लिए AI की मदद ली जा रही है। यह वीडियो देखने में बिल्कुल असली लगता है, लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको वीडियो में एडवांस तकनीक का इस्तेमाल दिखेगा और चेहरे से लेकर आवाज तक हर चीज में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो यह पहचानना आसान हो जाएगा कि वीडियो डीपफेक है या नहीं।