मजेदार है Google का AI Whisk, इमेज से नई फोट बनाएगा

4 mins read
116 views
Google
December 17, 2024

Google ने अपने AI नए टूल्स को लॉन्च किया है। ये नए टूल आपको बहुत फायदा पहुंचाएंगे। आप इनका इस्तेमाल कैसे करेंगे।

Google New AI Tool : Google ने OpenAI के Sora को टक्कर देने के लिए Veo 2 वीडियो जेनरेशन मॉडल पेश किया है। Veo AI मॉडल 4K तक रियलिस्टिक मोशन और हाई क्वालिटी वाला आउटपुट बना सकता है, जो AI वीडियो जनरेटर प्लेटफॉर्म से काफी अच्छा है। इसके अलावा Google ने एक नया Imagen 3 वर्जन और कई विजुअल से एक सिंगल इमेज बनाने के लिए एक नया Whisk मॉडल का भी ऐलान किया है।

ये हैं Google के नए AI टूल्स

Google ने Veo 2, Imagen 3 और Whisk AI मॉडल लॉन्च किए हैं। इसके अलावा Google ने Veo 2 का इस्तेमाल करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो क्लिप की एक सीरीज भी शेयर की है, जिससे पता चलता है कि यह प्लैटफॉर्म जानवरों और खाने के हाइपर-रियलिस्टिक वीडियो बना सकता है। इसमें आप 8 सेकंड की ह्यूमन एनिमेटेड क्लिप भी देख सकते हैं।

Google के मुताबिक, Veo 2 पॉपुलर वीडियो जेनरेशन प्लेटफॉर्म से अच्छा परफॉर्म कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अपने कंपीटीटर का नाम नहीं बताया है, लेकिन यह OpenAI के Sora को कड़ी टक्कर दे सकता है।

क्या है Google का Whisk AI टूल

कंपनी का नया Whisk AI मॉडल Google Labs का नया एक्सपेरिमेंट बताया जा रहा है। यह शब्दों की जगह फोटो प्रॉम्प्ट स्वीकार करता है। यानी कि आप इसमें एक साथ कई फोटो प्रॉम्प्ट के तौर पर दे सकते हैं फिर यह इन सभी फोटो को मिलाकर एक नई इमेज तैयार करेगा। फोटो अपलोड करने के लिए आपको 3 से 4 बॉक्स मिलते हैं, जिसमें सब्जेक्ट, सीन और स्टाइल शामिल होते हैं।

ऐसे करें नई इमेज तैयार

इमेज बनाने को लेकर कंफ्यूज न हों। यानी की आप ऐसे समझें- सब्जेक्ट बॉक्स में अपनी कोई भी फोटो अपलोड करें, सीन टूल में माउंटेन व्यू और स्टाइल बॉक्स में एनिमेटेड फोटो डालें। ये सभी फोटो अपलोड करने के बाद Whisk आपको नई फोटो बनाने में मदद करता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI
Previous Story

Google को टक्कर देने आया ChatGPT Search, यूजर्स कर सकेंगे यूज

SBI
Next Story

SBI ने लोगों को किया Alert, जानें कैसे हो रही धोखाधड़ी

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss