सिर्फ 17,000 में खरीदें Realme GT 7T!, जानें कहां मिल रहा ऑफर

4 mins read
399 views
सिर्फ 17,000 में खरीदें Realme GT 7T!, जानें कहां मिल रहा ऑफर
August 16, 2025

ऑटोमेशन से मजदूरी की कमी पूरी की जा सकती है और रोबोटिक केयरगिवर्स तथा स्मार्ट हेल्थ सॉल्यूशंस बुजुर्गों की देखभाल को आसान बना सकते हैं।

Amazon Freedom Festival Sale: अगर आप एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपके पास बेहतरीन मौका है। Amazon पर प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या ऑफर है।

Realme GT 7T पर ऑफर

इस स्मार्टफोन का 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च के समय 34,999 में आया था। अभी Amazon इस पर 3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है जो किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। यह ऑफर 12 अगस्त से 16 अगस्त तक मान्य है।

कंपनी इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। अगर आप अपना पुराना फोन बदलते हैं तो आपको 33,249 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। एक्सचेंज पर एक्सट्रा 5,000 का बोनस भी मिलेगा। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस की हालत पर डिपेंड करेगा।

READ MORE: Realme फैंस के लिए लॉन्च हो रहा ये दमदार स्मार्टफोन, कैमरा-चार्जिंग सब में टॉप

Realme GT 7 Pro क्यों खरीदना चाहिए? देखें पूरी डिटेल

Realme GT 7T के स्पेसिफिकेशंस

  • इस फोन में MediaTek Dimensity 8400-MAX चिपसेट और ARM Mali-G720 MC7 GPU मिलता है जो स्मूथ गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस टास्क के लिए बेहतरीन है।
  • इसमें 7700mm का सिंगल-यूनिट वेपर चेंबर दिया गया है जो डिवाइस के 65% हिस्से को कवर करता है और हीटिंग को कम करता है।
  • डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 8-इंच AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR 10+ और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
  • कैमरा सेटअप में 50MP का Sony IMX896 मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है जबकि फ्रंट में 32MP का IMX615 कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 7,000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, यानी कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2026 से पहले खत्म हो जाएगी... Elon Musk ने की डराने वाली भविष्यवाणी
Previous Story

2026 से पहले खत्म हो जाएगी… Elon Musk ने की डराने वाली भविष्यवाणी

आपको मालूम है भारत का सबसे लग्जरी स्मार्टफोन कौन सा है?
Next Story

आपको मालूम है भारत का सबसे लग्जरी स्मार्टफोन कौन सा है?

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss