आपकी प्राइवेट फोटो लीक कर रहा IPhone, तरुंत ऐसे करें बंद

5 mins read
64 views
iPhone
December 30, 2024

Apple यूजर है तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। iPhone में एक फीचर अपने आप एक्टिव हो जाता है और आपकी प्राइवेट फोटो का डेटा Apple के साथ शेयर करता है।

IPhone Leak Private Photo: अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत इम्पोर्टेंट है। Apple अपनी सेवाओं और प्राइवेसी को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है। 2019 में भी Apple का ‘Privacy. That’s Apple’  का कैंपेन खूब वायरल हुआ था, लेकिन ताजा रिपोर्ट में Apple की प्राइवेसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। iPhone और Mac शायद उतने प्राइवेट नहीं हैं जितना हम सोचते हैं।

क्या है Enhanced Visual Search फीचर

iOS 18 पर चलने वाले iPhone और macOS Sequoia पर आधारित Mac पर ‘Enhanced Visual Search’ नाम का फीचर अपने आप एक्टिवेट हो जाता है। यह फीचर आपकी तस्वीरों का डेटा Apple के साथ शेयर करता है। जॉनसन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था।

यह सुविधा मुख्य रूप से आपको लैंडमार्क के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में हेल्प करती है। यह सुविधा फोटो में मौजूद वस्तुओं की पहचान करती है और उनके बारे में प्रासंगिक विवरण प्रदान करती है।

कैसे काम करता है ये फीचर

डिवाइस पर प्रोसेसिंग: iPhone और Mac डिवाइस पर मशीन लर्निंग मॉडल फोटो को प्रोसेस करता है और पहचानता है कि क्या इसमें कोई लैंडमार्क जैसा रीजन ऑफ इंटरेस्ट शामिल है।

डेटा शेयरिंग: प्रोसेसिंग के बाद यह एक एम्बेडिंग जनरेट करता है। फिर इस एम्बेडिंग को Apple के साथ शेयर किया जाता है। Apple इस एम्बेडिंग का यूज अपने डेटाबेस से मिलान करके लैंडमार्क की पहचान करने के लिए करता है। Apple के पास आपकी सभी फोटो का पूरा एक्सेस नहीं होता, लेकिन जब यह सुविधा सक्षम होती है, तो यह आपकी फोटो गैलरी में मौजूद सभी फोटो को स्कैन कर लेता है।

अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

iPhone सेटिंग्स

  • iPhone सेटिंग्स पर जाएं।
  • ऐप्स पर क्लिक करें और फिर फोटो चुनें।
  • पेज के नीचे स्क्रॉल करें और Enhanced Visual Search को बंद करें।

Mac की सेटिंग्स

  • फोटो ऐप खोलें।
  • सेटिंग्स पर जाएं।
  • Enhanced Visual Search विकल्प को डिसेबल करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube
Previous Story

YouTube चलाना हुआ और आसान, आ रहा ‘Play Something’ बटन

Google
Next Story

2025 में बढ़ेगी Google टेंशन? पिचाई ने दिए ऐसे संकेत

Latest from Gadgets

Don't Miss