iPhone में ऐड हुआ Porn App, तो Apple ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

5 mins read
43 views
AltStore PAL
February 5, 2025

Apple एक एडल्ट ऐप के कारण यूरोपीय संघ से काफी नाराज है। इस ऐप को AltStore PAL नाम के एक वैकल्पिक ऐप मार्केटप्लेस पर उपलब्ध कराया गया है।

Porn App : Apple इन दिनों EU से काफी नाराज चल रही है। इसकी वजह एक एडल्ट ऐप Hot Tub है, जिसे यूरोप में हाली ही में लॉन्च किया गया है। इस ऐप को AltStore PAL नामक एक ऑप्शनल ऐप मार्केटप्लेस पर उपलब्ध कराया गया है, जिसे यूरोप के Digital Markets Act के तहत शुरू किया है। DMA का मकसद बड़ी टेक कंपनियों को नियंत्रित करना और उपयोगकर्ताओं को थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से ऐप को डाउनलोड करने की अनुमति देना है।

काफी नाराज है Apple

Apple को इस कानून के कारण अपने ऐप स्टोर की सख्त नीतियों में ढील देनी पड़ी है, जिससे कारण वह काफी नाराज चल रहे हैं। इस मामले में Apple का कहना है कि इस तरह के नियमों से pornography, illegal drugs और अन्य हानिकारक कंटेट को बढ़ावा मिल सकता है। जिससे यूजर्स, खासकर बच्चों के लिए सुरक्षा जोखिम बढ़ जाएगा।

Apple ने क्या कहा

Apple ने एक बयान में कहा है कि वह ऐसे हार्डकोर पोर्न ऐप्स से यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ताओं, बच्चों की सेफ्टी को लेकर बहुत चिंता में है। कंपनी का कहना है कि ऐसे ऐप्स उपभोक्ताओं के भरोसे को कमजोर करते हैं और Apple के इकोसिस्टम की विश्वसनीयता को प्रभावित करते हैं।

सभी दावों पर Apple का पलटवार

AltStore PAL ने दावा किया कि Hot Tub दुनिया का पहला Apple-स्वीकृत पोर्न ऐप है। Apple ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से गलत इन्फॉर्मेशन बताते हुए कहा है कि Apple ने मार्केटप्लेस डेवलपर द्वारा इसके विपरीत दिए गए झूठे बयानों के बावजूद हम इस ऐप को मंजूरी नहीं देते हैं। हम इसे अपने ऐप स्टोर में कभी भी उपलब्ध नहीं कराएंगे।

कंपनी ने साफ किया है कि EU के कानून के कारण उसे इस ऐप को थर्ड पार्टी मार्केटप्लेस पर चलाने की अनुमति देनी होगी। Apple का इस मामले में कहना है कि AltStore और Epic Games जैसे प्लेटफॉर्म यूजर की सुरक्षा की ज्यादा परवाह नहीं करते, बल्कि केवल अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Maps
Previous Story

अब आपका घर भी Google Map पर दिखेगा, ऐसे करें रजिस्टर

Government employees
Next Story

सरकारी कर्मचारी यूज नहीं करेंगे ChatGPT और DeepSeek! जानें वजह

Latest from Apps

Don't Miss