GESPA ने FIFA के वर्ल्ड कप NFT टोकन्स पर दर्ज की शिकायत

5 mins read
35 views
GESPA ने FIFA के वर्ल्ड कप NFT टोकन्स पर दर्ज की शिकायत
October 20, 2025

Blockchain NFT FIFA: स्विट्जरलैंड की गेम्ब्लिंग सुपरवाइजरी अथॉरिटी ने FIFA के ब्लॉकचेन आधारित टिकटिंग प्लेटफॉर्म FIFA Collect के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की है। यह प्लेटफॉर्म 2026 वर्ल्ड कप के लिए NFT बेचता है जिनसे फैंस मैच के टिकट खरीद सकते हैं। Gespa का कहना है कि यह सेवा अवैध जुए जैसी है और स्विट्जरलैंड में इसे गैरकानूनी माना गया है।

Gespa ने FIFA के NFT-आधारित FIFA Collect प्लेटफॉर्म पर आपराधिक कार्रवाई की सिफारिश की। Right to Final टोकन फैंस के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है।

NFT प्लेटफॉर्म पर कैसे होता है जुआ

Gespa ने बताया कि FIFA Collect पर NFT ड्रॉप्स, चुनौतियां और प्रतियोगिताएं होती हैं। इनमें भाग लेने के लिए यूजर को भुगतान करना पड़ता है और रैंडम ड्रॉ या मैच के नतीजों के आधार पर पैसे जीत सकते हैं। कुछ गतिविधियां लॉटरी जैसी हैं, जबकि कुछ स्पोर्ट्स बेटिंग जैसी लगती हैं।

उदाहरण के लिए, Right to Final टोकन केवल तभी फाइनल मैच का टिकट खरीदने का मौका देता है जब आपकी चुनी हुई टीम फाइनल तक पहुंचे। Gespa ने कहा कि जब उन्हें जुए के कानून का उल्लंघन शक होता है, तो उन्हें कानून प्रवर्तन को सूचित करना पड़ता है। अब यह मामला प्रॉसिक्यूटर ऑफिस को भेजा जाएगा, जो तय करेगा कि औपचारिक आरोप लगाए जाएं या नहीं।

READ MORE: विवादों के बीच लॉन्च हुआ Bitcoin Core v30 अपडेट, मचा हंगामा

Right to Final टोकन के बारे में

FIFA ने पिछले साल NFT आधारित ‘Right to Buy’ सिस्टम लॉन्च किया था। इसके तहत फैंस 2026 वर्ल्ड कप के लिए गारंटीड टिकट खरीद सकते हैं। ये टोकन सेकेंडरी मार्केट में ट्रेड भी किए जा सकते हैं।

इस साल Right to Final टोकन महंगे और जोखिम भरे साबित हुए। उदाहरण के लिए, ‘Right to Final: England’ टोकन लगभग 999 डॉलर में बेचा गया और जल्दी सोल्ड आउट हो गया। यह टोकन केवल तभी काम आता है जब इंग्लैंड टीम फाइनल में पहुंचे। अगर टीम बाहर हो जाती है तो टोकन बेकार हो सकता है।

READ MORE: Ripple Labs जुटा रहा 1 बिलियन डॉलर, बनाएगा सबसे बड़ा XRP ट्रेजरी फंड

आगे क्या होगा

अब यह देखना बाकी है कि FIFA इस शिकायत पर कौन सा जवाब देती है और स्विस प्रॉसिक्यूटर ऑफिस क्या कदम उठाता है। Gespa का कहना है कि कई ऑफर आंशिक रूप से लॉटरी और आंशिक रूप से स्पोर्ट्स बेटिंग से मेल खाते हैं। यह मामला दर्शाता है कि NFT और ब्लॉकचेन आधारित प्लेटफॉर्म्स पर जुए के नियम अब दुनिया के कई देशों में सख्त नजरियों के तहत आ रहे हैं।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध
Previous Story

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss