BLOX Crypto ETF ने लॉन्च के बाद बटोरी 4.52 मिलियन डॉलर की कमाई

5 mins read
37 views
BLOX Crypto ETF ने लॉन्च के बाद बटोरी 4.52 मिलियन डॉलर की कमाई
July 5, 2025

BLOX Crypto ETF को लॉन्च के बाद से मिला 4.52 मिलियन डॉलर का निवेश, हर हफ्ते कमाई और क्रिप्टो ग्रोथ का शानदार मौका दे रहा है यह नया फंड।

BLOX Crypto ETF : Cryptocurrency में निवेश करना अब सिर्फ एक जोखिम भरा फैसला नहीं रहा, बल्कि अब इसमें इनकम का नया ऑप्शन भी जुड़ गया है। अमेरिका में हाल ही में लॉन्च हुआ Nicholas Crypto Income ETF (BLOX) इसी दिशा में एक अहम कदम है। 17 जून को लॉन्च हुए इस ETF में अब तक कुल 4.52 मिलियन डॉलर (करीब 38 करोड़ रुपये) का निवेश हो चुका है। अब यह फंड लगभग 4.9 मिलियन डॉलर की एसेट्स को मैनेज कर रहा है।

क्या है इसका मकसद

यह ETF Nicholas Wealth द्वारा लॉन्च किया गया है और यह NYSE (New York Stock Exchange) पर BLOX नाम से लिस्टेड है। इस फंड को Tidal Investments LLC के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य निवेशकों को एक ऐसा विकल्प देना है, जो Crypto में ग्रोथ के साथ-साथ हर हफ्ते इनकम भी दे सके।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/banking/belgium-kbc-bank-offer-crypto-bitcoin-ethereum-trading/

तीन हिस्सों में बंटा है निवेश

BLOX ETF को तीन हिस्सों या ‘स्लीव्स’ में बांटा गया है।

  • इक्विटी स्लीव: इसमें उन कंपनियों में निवेश किया जाता है जो क्रिप्टो सेक्टर से जुड़ी हैं या जिनके बैलेंस शीट पर डिजिटल एसेट्स हैं। मौजूदा टॉप होल्डिंग्स में Coinbase, Nvidia, MARA, Core Scientific और BlackRock का Ethereum ETF शामिल है।
  • Crypto ETF स्लीव: इसमें बिटकॉइन और ईथर जैसे रेगुलेटेड क्रिप्टो ETF में निवेश किया जाता है। भविष्य में Solana जैसे Altcoins को भी इसमें शामिल किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए SEC की मंजूरी जरूरी होगी।
  • ऑप्शन इनकम स्लीव: इस हिस्से में फंड एक खास रणनीति अपनाता है जिसे ऑप्शन ट्रेडिंग कहते हैं। इसके तहत फंड अपने पास मौजूद क्रिप्टो और शेयरों पर कॉल और पुट ऑप्शन बेचता है। इससे जो प्रीमियम (इनकम) मिलती है, वो फंड की कमाई का एक अहम हिस्सा बनती है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/samsung-galaxy-z-fold-7-thinnest-and-world-foldable-phones/

हर हफ्ते कमाई का मौका

इस फंड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे होने वाली कमाई , जैसे डिविडेंड्स और ऑप्शन ट्रेडिंग से मिले प्रीमियम को हर हफ्ते निवेशकों में बांटा जाता है। यानी अगर आपने इसमें निवेश किया है, तो आपको हर सप्ताह नियमित इनकम मिल सकती है।

Nicholas Wealth के CEO डेविड निकोलस ने बताया कि यह फंड खास तौर पर रिटेल निवेशकों के लिए तैयार किया गया है, जो क्रिप्टो में निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन साथ ही हर हफ्ते एक तय इनकम भी चाहते हैं। BLOX ETF दोनों चीजों को संतुलित करने की कोशिश करता है ग्रोथ और स्थिर आमदनी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro: कौन है अपके लिए बेस्ट?
Previous Story

ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro: कौन है अपके लिए बेस्ट?

Latest from Cryptocurrency

Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टो स्कैम में 4,160 करोड़ की ठगी, 5 गिरफ्तार

Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टो स्कैम में 4,160 करोड़ की ठगी, 5 गिरफ्तार

यूरोपोल और स्पेनिश पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने 5,000 निवेशकों से 4,160 करोड़ रुपये की क्रिप्टो ठगी, पांच आरोपी गिरफ्तार, कई

Don't Miss