Meta AI social feed: मेटावर्स का सपना अब पीछे छूट गया है। Meta के CEO Mark Zuckerberg पूरी ताकत AI पर लगा रहे हैं। Social Media को नया स्वरूप देने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य का सोशल मीडिया अधिक इमर्सिव और इंटरएक्टिव होगा। AI यूजर्स की पसंद को समझकर उन्हें पर्सनलाइज्ड कंटेंट देगा। यानी सोशल मीडिया का बड़ा बदलाव आनेवाले दिनों में दिखने लगेगा।
जबरदस्त तैयारी में है Mark Zuckerberg Meta AI से बनेगी आपकी फीड पर्सनलाइज्ड और इंटरएक्टिव…जानें क्या है आगे की नई योजना।
सोशल मीडिया के लिए AI बना खास
जुकरबर्ग का कहना है कि मीडिया फॉर्मेट लगातार बदलता रहा है। पहले टेक्स्ट, फिर कैमरा वाले फोन के साथ फोटो और तेज नेटवर्क के साथ वीडियो सभी का दौर आया। यूजर्स ने सभी का भरपुर उपयोग किया। अब AI की वजह से ऐसे नए फॉर्मेट आएंगे, जो पहले संभव नहीं थे।
अब यूजर्स को समझेगा AI
आज ऐप्स सिर्फ एल्गोरिदम के जरिए कंटेंट दिखाते हैं। आनेवाले दिनों में Meta के प्लेटफॉर्म AI के जरिए यूजर्स की रुचि समझेंगे और उनके मुताबिक नया कंटेंट खुद बनाएंगे। जिससे सोशल मीडिया अनुभव ज्यादा पर्सनलाइज्ड बन जाएगा।
READ MORE- पुराने iPhone यूजर्स के लिए अलर्ट! Apple ने iOS अपडेट्स पर लगाई रोक!
Vibes और AI जनरेटेड वीडियो
Meta ने पहले ही AI को प्लेटफॉर्म में शामिल करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर जुकरबर्ग ने पहले भी कई बार इशारा किया लेकिन तब लोग इसपे अधिक ध्यान नहीं दे पाए और अब वहीं बात सच साबित होना शुरू हो गया है। Vibes फीचर के जरिए यूजर्स अब शॉर्ट AI-जनरेटेड वीडियो की फीड स्क्रॉल कर सकते हैं। इसका उद्देश्य कंटेंट क्रिएशन और रीमिक्स को आसान बनाना है।
READ MORE- PS5 2026 Update: अब मैसेज में दिखेगा पढ़ा जाने का स्टेटस
इंटरएक्टिव वीडियो और वर्चुअल वर्ल्ड
जुकरबर्ग ने संकेत दिया कि भविष्य में यूजर्स प्रॉम्प्ट के जरिए पूरी वर्चुअल दुनिया या गेम बना सकेंगे। वीडियो भी इंटरएक्टिव होंगे। जहां यूजर्स टैप करके सीधे तौर नए अनुभव हांसिल कर सकते हैं। अर्निंग कॉल में मेटावर्स का ज़िक्र कम था। जुकरबर्ग ने कहा कि VR और Horizon Worlds में किया गया निवेश AI फीचर्स के साथ तालमेल बनाएगा, जिससे अनुभव मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध होंगे।
Meta की कमाई और AI से नए अवसर
बता दें कि Meta की वित्तीय स्थिति मजबूत है। कंपनी ने 2025 की अंतिम तिमाही में 59.9 अरब डॉलर का रेवेन्यू और 22.8 अरब डॉलर का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। जुकरबर्ग ने कहा कि Meta AI के माध्यम से सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन के नए रास्ते खोले जाएंगे।
