महाकुंभ 2025 में AI टेक्नोलॉजी, जानें क्या-क्या काम करेगा

5 mins read
154 views
Maha Kumbh 2025
December 9, 2024

इस बार महाकुंभ मेले में हाइटेक AI तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी मदद से कुंभ मेले की हर स्थिति पर नजर रखी जाएगी। वहीं, सभी मरीजों को भी इलाज किया जा सकेगा।

Maha Kumbh 2025 And AI:  इस साल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए बेहद हाईटेक इंतजाम किए जा रहे हैं। स्वस्थ महाकुंभ और डिजिटल महाकुंभ के सपने को साकार करने के लिए कई क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है।

क्या-क्या करेगा या AI मैसेजिंग फ्लो सिस्टम

महाकुंभ मेला में बन रहे अस्पतालों के ICU में पहली बार हाईटेक AI मैसेजिंग फ्लो सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। यह AI मैसेजिंग फ्लो सिस्टम आने वाले मरीज की परेशानी को समझकर डॉक्टर को समझा सकता है। इसके अलावा यह ICU में भर्ती किसी भी मरीज की हालत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टरों को अलर्ट भेजकर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने की सुविधा प्रदान कर सकता है। बता दें कि महाकुंभ में पहली बार इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

AI टेक्नोलॉजी से लैस होगी कई चीजें

महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा अधिष्ठान डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि महाकुंभ नगर स्थित केंद्रीय अस्पताल के 10 बेड वाले आईसीयू में श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलेगी। यहां भर्ती होने वाले हर मरीज के पास एक माइक लगाया जा रहा है, जो हाईटेक एआई तकनीक से लैस होगा। यह माइक 22 क्षेत्रीय और 19 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का हिंदी या अंग्रेजी में अनुवाद करेगा। इससे डॉक्टरों और मरीजों के बीच भाषाई अंतर खत्म होगा और समुचित इलाज की सुविधा मिलेगी।

AI कैमरों का भी होगा इस्तेमाल

इसके अलावा ICU में AI इनेबल्ड कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे मरीजों की स्थिति पर नजर रखेंगे। वहीं, इनके जरिए तीन वरिष्ठ एक्सपर्टों की टीम ICU की निगरानी कर सकेगी। यह कैमरा मरीज की स्थिति का आंकलन कर यह भी पढ़ सकेगा कि उसे डॉक्टर की इमेरजेंसी मदद चाहिए या नहीं। यह स्थिति पढ़ने के बाद यह तुरंत एक्टिव होकर मैसेज जनरेट करेगा, जो सीधे टीम लीडर के पास पहुंचेगा। इसके बाद मरीज को चंद सेकेंड में ही चिकित्सकीय मदद मिल सकेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Chinese scientist
Previous Story

इंसानों की जान बचाएगा यह Robotic Mouse! करेगा आपका हर काम

YouTube Premium
Next Story

YouTube के ये 5 फायदे नहीं जानते होंगे आप

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss