Indian Stock Market: दुनिया भर के निवेशक इस समय एक बड़े ग्लोबल ट्रेंड को ध्यान से देख रहे हैं जो यह तय करेगा कि भारतीय शेयर बाजार में आने वाले पैसों की मात्रा आगे कैसी रहेगी। असल सवाल यह है कि AI में होने वाले बड़े निवेश का आगे क्या प्रभाव पड़ेगा। इस साल भारत का शेयर बाजार उतना तेज नहीं बढ़ा है जितना कुछ दूसरे देशों का। इसका कारण यह है कि भारत में अभी ऐसी कंपनियां कम हैं जो केवल AI तकनीक पर केंद्रित हों।
AI सेक्टर में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार धीमा क्यों है? विदेशी निवेश, IPO की मांग और कंपनियों की कमाई से जुड़ी पूरी रिपोर्ट देखें
AI मार्केट में बबल बनने की आशंका
रिपोर्ट के अनुसार, कई बड़े वित्तीय संस्थान चेतावनी दे रहे हैं कि AI पर हो रहा निवेश कहीं बबल का रूप न ले ले। बबल का मतलब होता है शेयर की कीमतें तेजी से बढ़ जाएं, लेकिन असल कंपनी की ग्रोथ या कमाई उतनी न बढ़ सके। अगर ऐसा हुआ तो आगे चलकर AI कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी आ सकती है।
भारतीय शेयर दूसरे बाजारों की तरह तेजी से क्यों नहीं बढ़ रहे?
एक्सपर्ट का कहना है कि भारत वैश्विक निवेशकों को तब और आकर्षक लगेगा जब AI का यह तेज उछाल थोड़ा धीमा होगा। अभी दुनिया भर का बड़ा निवेश AI कंपनियों में जा रहा है। अगर इन कंपनियों के शेयर बहुत महंगे हो गए और निवेशक मुनाफा निकालना शुरू कर दें तो यह पैसा भारतीय कंपनियों में आ सकता है। खासकर उन कंपनियों में जो ग्रोथ दिखा रही हैं, भले ही अभी उनका मुनाफा बहुत बड़ा न हो।
फिलहाल, अभी पूरे एशिया में ट्रेडिंग शांत है। अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के अगले कदमों को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है।
READ MORE: Google खोलेगा बड़ा AI Data Center, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
IPO मार्केट में है मजबूती
स्टॉक मार्केट में शांति है, लेकिन IPO बाजार काफी एक्टिव है।
- अमेरिका में IPO मार्केट 2021 के बाद सबसे व्यस्त दौर में है।
- भारत में भी निवेशकों की दिलचस्पी मजबूत दिख रही है।
Lenskart के 821 मिलियन डॉलर वाले IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला।
Groww का 747 मिलियन डॉलर का IPO भी आज ओपन हुआ है।
कुछ कंपनियों में हलचल
Vodafone Idea के शेयर 10% बढ़े हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 31 मार्च 2017 तक के बकाए की समीक्षा करने की अनुमति दी है। हालांकि, निवेशक अभी भी इसके असली प्रभाव को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं।
READ MORE: Google Gemini AI का Deep Research हुआ और भी पावरफुल
कमाई मजबूत लेकिन विदेशी निवेशक सावधान
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कंपनियों की कमाई 14% बढ़ी है, जो पहले अनुमानित 9% से ज्यादा है। मगर फिर भी विदेशी निवेशक महंगे शेयरों से पैसा निकाल रहे हैं। वहीं, Morgan Stanley के अनुसार, Trent और Brainbees Solutions जैसी कंपनियों में भारी बिकवाली हुई है। 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से 15 बिलियन डॉलर निकाल लिए हैं।
