ChatGPT के ज्यादा यूज से लोग हो रहे मेंटल हेल्थ के शिकार?

4 mins read
149 views
OpenAI
March 24, 2025

ChatGPT जैसे चैटबॉट का अत्यधिक उपयोग अकेलेपन की भावना को बढ़ा सकता है। हाल ही में हुए एक रिसर्च में ये बात सामने आई है।

ChatGPT Disadvantages : ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स ने लोगों के कई काम आसान बना दिए हैं। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और ऑफिस जैसी जगहों पर इनका जमकर इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के लिए ये खबर थोड़ी चिंता बढ़ाने वाली हो सकती है। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI और MI एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि AI चैटबॉट्स के अधिक इस्तेमाल से लोगों में अकेलापन बढ़ सकता है और वे दूसरों से बातचीत करने में कतराने लगते हैं।

कैसे बढ़ता है अकेलापन?

खबर है कि जो लोग रोजाना ChatGPT जैसे चैटबॉट्स पर ज्यादा समय बिताते हैं, वे इन पर इमोशनली निर्भर हो जाते हैं, जिससे उनकी सोशल स्किल्स पर असर पड़ता है और वे लोगों से बातचीत करने में काफी हिचकिचाते हैं। इंसानी रिश्तों में जुड़ाव महसूस करने की बजाय लोग वर्चुअल कन्वर्सेशन को ही प्राथमिकता देने लगते हैं, जिससे अकेलापन बढ़ता है।

चैटबॉट्स को लेकर जताई जा रही चिंता

AI चैटबॉट्स के इस्तेमाल को लेकर पहले भी चिंता जताई जा चुकी है। खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों के बीच इसका असर ज्यादा देखा गया है। पिछले साल एक चैटबॉट पर आरोप लगा था कि उसने एक 14 साल के बच्चे को आत्महत्या के लिए उकसाया था। इस घटना ने टेक्नोलॉजी की सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि, रिसर्चर्स का कहना है कि यह स्टडी अभी शुरुआती चरण में है और AI चैटबॉट्स का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसे लेकर आगे और रिसर्च करने की जरूरत है। टेक्नोलॉजी भले ही हमारे जीवन को आसान बना रही है, लेकिन इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करना बेहद जरूरी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Gemini Live
Previous Story

Google का नया कमाल! स्क्रीन दिखाओ और पाओ जवाब

iPhone
Next Story

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा मोशन फीचर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss