AI ने डिजाइन किया दुनिया का पहला जूता, जानें कीमत

5 mins read
41 views
AI shoes price
March 12, 2025

Reebok के को-फाउंडर ने सिंटिले नाम से यह जूता बाजार में उतारा है। इस जूते में AI तकनीक और 3डी प्रिंटिंग का बखूबी इस्तेमाल किया गया है।

AI World First Shoes : Reebok के सह-संस्थापक जो फोस्टर और उद्यमी बेन वीस ने एक साथ मिलकर Syntilay नाम का एक जूता मार्केट में उतारा है। यह एक जूता एक इनोवेटिव स्लाइड है। इस जूते की खास बात यह है कि इसमें AI टेक्नोलॉजी और 3D प्रिंटिंग का यूज किया गया है, जो इसे एक अनोखा डिजाइन और शानदार फिटिंग देता है।

क्या खास है इस जूते में

AI द्वारा डिजाइन किया गया यह जूता पहली बार दुनिया में लॉन्च किया गया है। Reebok के को-फाउंडर जो फोस्टर और उद्यमी बेन वीस ने एक साथ मिलकर Syntilay नाम के इस जूते को मार्केट में पेश किया है। इस बेहतरीन जूते की कीमत करीब 12,500 रुपये है। इस जूते में AI तकनीक और 3D प्रिंटिंग का बखूबी इस्तेमाल किया गया है, जो इसे अनोखा डिजाइन और बेहतरीन फिटिंग देता है।

तीन प्वाइंट में समझें कैसे बना यह AI जूता

Syntilay जूते का लगभग 70% डिजाइन AI द्वारा तैयार किया गया है। इस जूते को बनाने के लिए AI ने कई यॉट ब्रिज और साइंस फिक्शन आर्टिस्ट Syd Mead के डिजाइन से प्रेरणा ली है, जिसका निर्माण तीन चरणों में हुआ है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

  • AI ने डिजाइन कॉन्सेप्ट बनाईं।
  • मानव डिजाइनरों ने AI की हेल्प से स्केच को और निखारा है।
  • AI ने इन स्केच को अंतिम 3D मॉडल में परिवर्तित किया

किन-किन कलर में मिलेंगे जूते

Syntilay के जूते आपको मार्केट में पांच कलर में मिलेंगे। इनमें काला, नीला, ओट, नारंगी और लाल शामिल है। इसे कस्टम-फिट बनाने के लिए एक खास स्मार्टफोन स्कैनिंग ऐप का यूज किया जाता है, जो हर व्यक्ति के पैरों का सही माप ले सकता है।

लिमिट मात्रा में मिलेंगे जूते

खबर है कि Syntilay शुरुआत में सिर्फ कुछ हजार जोड़े ही जूते बनाएगी, जिससे यह एक एक्सक्लूसिव और हाई-एंड प्रोडक्ट बन जाएगा। कंपनी फ्यूचर में फेमस हस्तियों, प्रभावशाली लोगों और आम उपभोक्ताओं के लिए AI-जनरेटेड गियर डिजाइन करने की योजना बना रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk
Previous Story

Jio ने SpaceX से मिलाया हाथ, जल्द शुरू होगी Starlink सेवा

Cyber Fraud In India
Next Story

Cyber Fraud के मामले बढ़े, अबतक लोगों ने गवाएं 107 करोड़

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss