WhatsApp अब करेगा आपकी सुरक्षा, तुरंत मिलेगा अलर्ट, जानें कैसे

4 mins read
42 views
WhatsApp अब करेगा आपकी सुरक्षा, तुरंत मिलेगा अलर्ट, जानें कैसे
August 6, 2025

इस अलर्ट में ग्रुप से जुड़ी कुछ इम्पोर्टेंट इन्फोर्मेशन दी जाएगी। जैसे ग्रुप में कितने लोग हैं, क्या आपके कोई जान-पहचान वाले उसमें हैं और ग्रुप कब बनाया गया था जैसी जानकारी दी जाएगी।

WhatsApp Scam Alert Feature:  WhatsApp अब यूजर्स की सेफ्टी को और बेहतर बनाने के लिए नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर के मुताबिक, अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको किसी WhatsApp ग्रुप में ऐड करता है तो आपको तुरंत एक अलर्ट मिलेगा। इस अलर्ट में ग्रुप से जुड़ी कुछ इम्पोर्टेंट इन्फोर्मेशन दी जाएगी। जैसे ग्रुप में कितने लोग हैं, क्या आपके कोई जान-पहचान वाले उसमें हैं और ग्रुप कब बनाया गया था जैसी जानकारी दी जाएगी।

बिना चैट खोले ही छोड़ सकेंगे ग्रुप

अगर आपको कोई ग्रुप सही नहीं लगता है या उस पर संदेह होता है तो आप बिना चैट खोले ही उस ग्रुप को छोड़ सकते हैं। इसके अलावा, WhatsApp कुछ सेफ्टी टिप्स भी आपको देगा ताकि आप ऐसे ग्रुप से बच सकें। अगर आप चाहें तो चैट ओपन करके ग्रुप को देख सकते हैं और बातचीत भी कर सकते हैं।

स्कैमर्स का नया तरीका

आजकल स्कैमर्स पहले किसी और ऐप या वेबसाइट से लोगों को ढूंढते हैं और फिर उन्हें WhatsApp पर जोड़कर फर्जी इन्वेस्टमेंट या लॉटरी वाले ग्रुप्स में डालते हैं। वहां स्कैमर्स उन्हें बेवकूफ बनाकर ठगने की कोशिश करते हैं।

पर्सनल चैट में भी आएगा अलर्ट फीचर

WhatsApp अब ऐसे ही अलर्ट्स पर्सनल मैसेज के लिए भी लाने की तैयारी कर रहा है जिससे किसी अनजान नंबर से मैसेज आने पर भी यूजर्स सतर्क रह सकेंगे। Meta की रिपोर्ट के मुताबिक, जून में WhatsApp ने भारत में 98 लाख से ज्यादा फेक अकाउंट्स को बैन किया था। ये अकाउंट्स झूठी खबरें फैलाने और ग़लत इस्तेमाल के लिए बनाए गए थे।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/cyber-thugs-are-sending-photos-phone-gets-hacked/

https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/google-new-automated-password-change-feature-for-user-safety/

WhatsApp का कहना है कि वह हर यूजर की एक्टिविटी को अकाउंट बनाते वक्त, मैसेज भेजते वक्त और यूजर फीडबैक के बेस्ड पर जांचता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk ने मोदी सरकार को कोर्ट में दी चुनौती? जानें क्यों
Previous Story

Elon Musk ने मोदी सरकार को कोर्ट में दी चुनौती? जानें क्यों

Base Blockchain 33 मिनट तक रहा फेल, सामने आई बड़ी वजह
Next Story

Base Blockchain 33 मिनट तक रहा फेल, सामने आई बड़ी वजह

Latest from Apps

Don't Miss