सावधान! WhatsApp पर स्टूडेंट्स को आ रहे Free वाले मैसेज

7 mins read
129 views
WhatsApp
December 19, 2024

स्कैमर्स ने इस बार स्टूडेंट्स को अपना शिकार बनाने का सोचा है क्योंकि उन्हें WhatsApp पर एक मैसेज आ रहा है, जिसमें Free में लैपटॉप मिलने की बात कही जा रही है।

Cyber Crime : देश में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। क्रिमिनल्स तरह-तरह के स्कीम लाकर लोगों को पैसे ऐंठ रहे हैं। इसी कड़ी में अब अपराधियों ने स्टूडेंट्स को अपना निशाना बनाया है। अगर आप भी स्टूडेंट हैं तो आपको भी कुछ समय से एक मैसेज मिल रहा होगा, जिसमें फ्री लैपटॉप देने की बात कही जा रही होगी। अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आ रहे हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है।

दरअसल, ये एक नया WhatsApp स्कैम है, जो कई स्टूडेंट्स को WhatsApp पर एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें एक लिंक भी है। इस मैसेज में उन्हें फ्री लैपटॉप मिलने की बात कहकर इस लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है। इस लिंक पर आप गलती से भी क्लिक ना करें क्योंकि ये फर्जी मैसेज है। अब PIB की तरफ से जानकारी दी जा रही है कि ये मैसेज एक स्कैम है और इसके जरिए निजी जानकारी जुटाई जा रही है।

PIB ने दी ये नसीहत

PIB Fact Check ने कहा कि WhatsApp पर आ रहा यह मैसेज झूठा है और किसी भी WhatsApp यूजर को इस पर कोई रिएक्शन देने की जरूरत नहीं है। इस मैसेज में छात्रों से एक लिंक पर फॉर्म दिया गया है जिसमें क्लिक करके अपनी पर्सनल डिटेल भरने को कहा जा रहा है। इस मैसेज का मकसद सिर्फ लोगों का डेटा इकट्ठा करके उसका गलत इस्तेमाल करना है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस डेटा का इस्तेमाल भविष्य में किसी और स्कैम में किया जा सकता है।

क्या है स्कैमर का मैसेज

छात्र लैपटॉप योजना 2024 के लिए आवेदन उपलब्ध हैं। यह योजना उन सभी छात्रों के लिए खुली है, जो वित्तीय कारणों से लैपटॉप खरीदने में असमर्थ हैं और उन्हें अपनी शिक्षा के लिए इसकी आवश्यकता है। 2024 में, 960,000 से अधिक छात्रों को उनकी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मुफ़्त लैपटॉप दिए जाएँगे। आवेदन शुरू हो गए हैं, और जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उन्हें लैपटॉप मिलना शुरू हो गए हैं। यहाँ रजिस्टर करें और आवेदन करें: https://lc.ke/Students-FREE-LAPTOP

PIB ने यूजर्स से किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने को कहा है। इसके अलावा किसी भी तरह से अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचने की सलाह दी है। अगर आप भी किसी स्कैम से बचना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं आपको क्या करना चाहिए।

सरकारी योजना: अगर आपको किसी सरकारी योजना के बारे में कोई मैसेज मिलता है, तो आपको सबसे पहले इस मैसेज की ऑफिशियल साइट पर जांच करनी चाहिए। आपको किसी भी अनजान नंबर से आने वाले किसी भी मैसेज, ईमेल या फोन कॉल पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

व्यक्तिगत जानकारी: कभी भी किसी अजनबी के साथ संदेश या कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक डिटेल या शैक्षिक विवरण साझा न करें।

मैलवेयर लिंक: किसी भी दुर्भावनापूर्ण मैसेज या ईमेल में एक लिंक हो सकता है जिसमें मैलवेयर हो। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं, मैलवेयर आपके डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद आपकी सारी जानकारी स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

नए नाम के साथ लॉन्च होगा Apple का ये सस्ता फोन

Health AI
Next Story

AI की मदद से अब एक क्लिक में पता चलेगा हेल्थ डिटेल

Latest from Apps

Don't Miss