OCC Crypto Guidance: अमेरिका के OCC ने एक नया और महत्वपूर्ण गाइडेंस जारी किया है, जिसमें यह साफ किया गया है कि राष्ट्रीय बैंक अब ब्लॉकचेन नेटवर्क पर होने वाली गतिविधियों से जुड़ी क्रिप्टो-एसेट नेटवर्क फीस यानी गैस फीस का भुगतान कर सकते हैं। यह नियम Interpretive Letter 1186 के तहत जारी किया गया है और इससे बैंकों को ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करने में पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी।
OCC के नए नियमों के अनुसार राष्ट्रीय बैंक ब्लॉकचेन नेटवर्क फीस का भुगतान कर सकेंगे और जरूरी क्रिप्टो टोकन भी रख पाएंगे। यह अपडेट बैंकों को डिजिटल तकनीक अपनाने में मदद करेगा।
गैस फीस देने की औपचारिक अनुमति
OCC ने स्पष्ट किया कि अगर कोई बैंक ब्लॉकचेन पर कोई ऐसा काम कर रहा है जो पहले से कानून के तहत अनुमति योग्य है, तो वह काम पूरा करने के लिए दी जाने वाली गैस फीस भी वैध रूप से दी जा सकती है। यह फीस ब्लॉकचेन ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए जरूरी होती है और कई बार बैंक इसके बिना अपने डिजिटल ऑपरेशंस आगे नहीं बढ़ा पाते।
बैंक अब सीमित मात्रा में क्रिप्टो-एसेट रख सकेंगे
इस नए लेटर का सबसे खास हिस्सा यह है कि अब राष्ट्रीय बैंक अपने बैलेंस शीट पर सीमित मात्रा में क्रिप्टो-एसेट भी रख सकते हैं, लेकिन इसका उद्देश्य निवेश करना नहीं, बल्कि सिर्फ ब्लॉकचेन नेटवर्क पर होने वाली जरूरी फीस का भुगतान करना है। OCC ने यह भी कहा कि बैंक जितने क्रिप्टो-एसेट रखें वह उतने ही हों, जितने की जरूरत पहले से अंदाजा लगाई जा सके। यानी बैंक जितने नेटवर्क फीस खर्च करेंगे, बस उतनी मात्रा में ही टोकन रख पाएंगे।
टेस्टिंग के लिए भी टोकन रखने की अनुमति
कई बैंक नई ब्लॉकचेन तकनीकों या डिजिटल एसेट से जुड़ी सेवाओं का परीक्षण करते हैं।
OCC के अनुसार बैंक इन-हाउस बने ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म या किसी तीसरी पार्टी द्वारा बनाए गए सिस्टम का परीक्षण करने के लिए भी थोड़ी मात्रा में क्रिप्टो-एसेट अपने पास रख सकते हैं, लेकिन हर टेस्टिंग या नई तकनीक का उपयोग सुरक्षित तरीके से और नियमों के अनुसार होना जरूरी है।
सुरक्षा और कंप्लायंस सबसे बड़ी प्राथमिकता
OCC ने यह यह भी साफ किया है कि बैंक जब भी क्रिप्टो से जुड़ी कोई गतिविधि करें, उन्हें मजबूत रिस्क मैनेजमेंट अपनाना होगा, कानूनी नियमों का पालन करना होगा और सभी गतिविधियां सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से करनी होंगी। OCC का पूरा फोकस यह सुनिश्चित करना है कि बैंक इन तकनीकों का उपयोग करें लेकिन किसी भी तरह की अतिरिक्त या अनावश्यक जोखिम उठाए बिना।
READ MORE: कोई गुप्त डील नहीं हुई… 𝐂𝐙 पर माफी को लेकर नई बहस
पहले स्थिति अस्पष्ट थी
इस गाइडेंस से पहले यह सवाल उठता था कि क्या बैंक गैस फीस देने के लिए सीधे क्रिप्टो-एसेट रख सकते हैं? क्या इन टोकनों को बैलेंस शीट पर दिखाना नियमों के खिलाफ है? अब OCC ने इस भ्रम को पूरी तरह दूर कर दिया है और इसे औपचारिक रूप से अनुमति दे दी है।
डिजिटल एसेट्स के लिए OCC का बढ़ता सहयोग
यह लेटर OCC की उन कई कोशिशों का हिस्सा है, जिनमें वह बैंकों को डिजिटल एसेट्स और ब्लॉकचेन की दुनिया में सुरक्षित तरीके से प्रवेश करने का रास्ता दे रहा है। पहले भी OCC ने स्टेबलकॉइन का उपयोग ब्लॉकचेन आधारित पेमेंट सिस्टम और डिजिटल लेजर टेक्नोलॉजी को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
READ MORE: Bruce Fenton: ब्लॉकचेन इंडस्ट्री के एक प्रेरणादायक नेता
जिम्मेदार इनोवेशन को बढ़ावा
- बैंक सुरक्षित दायरे में रहते हुए ब्लॉकचेन का उपयोग कर सकते हैं
- गैस फीस देने के लिए जरूरी टोकन रखने में कोई बाधा नहीं
- नए प्लेटफॉर्म टेस्ट करते समय बैंकों को सुविधा मिलेगी
