AI की मांग हुई हल्की, TSMC की सेल्स ग्रोथ पर असर

5 mins read
63 views
AI की मांग हुई हल्की, TSMC की सेल्स ग्रोथ पर असर
November 10, 2025

TSMC Sales Slowdown: दुनिया की सबसे बड़ी चिप बनाने वाली कंपनी Taiwan Semiconductor Manufacturing Company ने अक्टूबर महीने का राजस्व डेटा जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिली है। अक्टूबर में बिक्री 16.9% बढ़ी, जो कि 2024 के बाद सबसे धीमी वृद्धि है, जबकि विश्लेषकों का अनुमान है कि TSMC की बिक्री चल रही तिमाही में औसतन 27.4% तक बढ़ सकती है।

चिप निर्माता TSMC की ग्रोथ में गिरावट दिखी है, लेकिन AI इंडस्ट्री अब भी तेजी पकड़ रही है। जानें कैसे Meta, Google, Amazon और Nvidia मिलकर AI तकनीक के विस्तार को गति दे रहे हैं।

हालांकि, रेवेन्यू की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन TSMC के शेयरों में इस साल अब तक लगभग 37% की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह वैश्विक टेक मार्केट में गिरावट आई थी क्योंकि निवेशकों को यह लगने लगा कि टेक सेक्टर की वैल्यूएशन काफी ज्यादा हो चुकी है। इसी दौर में The Big Short फिल्म से जुड़े माइकल बैरी की फर्म Scion Asset Management ने Nvidia के खिलाफ बेयरिश दांव लगाया है।

READ MORE: सावधान! Amazon की नई टेक्नोलॉजी बताएगी चोरी या छेड़छाड़ का सच

AI सेक्टर पर अभी भी भरोसा कायम

इसके बावजूद, टेक इंडस्ट्री के दिग्गज मानते हैं कि AI का बाजार आगे और बड़ा होने वाला है। Meta, Alphabet, Amazon और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियां अगले साल AI डेवलपमेंट पर 400 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च करेंगी, जो पिछले साल से 21% ज्यादा है। यह निवेश इसलिए हो रहा है ताकि कंपनियाँ AI रेस में पीछे न रह जाएं।

Nvidia के CEO जेंसन हुआंग ने हाल ही में कहा कि उनका AI चिप्स का बिजनेस हर महीने और मजबूत हो रहा है। हुआंग ने ताइवान में TSMC के CEO C.C. Wei से मुलाकात कर चिप सप्लाई बढ़ाने का अनुरोध भी किया है, क्योंकि कई कंपनियां TSMC से सीमित चिप उत्पादन के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

READ MORE: 4,200 करोड़ के साइबर फ्रॉड से हड़कंप, Amazon-I4C ने शुरू की जागरूकता मुहिम

TSMC Apple, AMD और Qualcomm जैसी टेक कंपनियों के लिए भी चिप्स बनाती है। CEO Wei का कहना है कि कंपनी क्षमता बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रही है ताकि डिमांड और सप्लाई के बीच अंतर कम किया जा सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब इंसानों को काम करने की जरूरत नहीं, रोबोट संभालेगा हर जिम्मेदारी

दुबई में क्रिप्टो स्कैमर रोमन नोवाक और उनकी पत्नी की दर्दनाक हत्या
Next Story

दुबई में क्रिप्टो स्कैमर रोमन नोवाक और उनकी पत्नी की दर्दनाक हत्या

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss