Elon Musk Pay Deal: Tesla के शेयरधारकों ने एलन मस्क को मुआवजा पैकेज को मंजूरी दे दी है जिसकी कीमत करीब 1 ट्रिलियन डॉलर तक हो सकती है। यह फैसला Tesla की वार्षिक बैठक में ऑस्टिन में लिया गया है, जहां 75% से ज्यादा शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। यह पैकेज इसलिए बनाया गया है ताकि मस्क कंपनी के साथ जुड़े रहें और Tesla को आगे AI और रोबोटिक्स के क्षेत्र में मजबूत तरीके से आगे ले जा सकें। बैठक के दौरान मस्क काफी खुश दिखें। उन्होंने शेयरधारकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं।
Tesla ने Elon Musk को कंपनी में लंबे समय तक बनाए रखने के लिए ट्रिलियन डॉलर मूल्य का मुआवजा तय किया। निवेशकों ने 75% से अधिक समर्थन देकर मस्क पर अपना भरोसा जताया है।
Tesla के लिए बड़ी सफलता
यह फैसला Tesla बोर्ड के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से बोर्ड को काफी सवालों और जांच का सामना करना पड़ रहा था। इस नए मुआवजा पैकेज के बाद मस्क की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 25% से ज्यादा हो सकती है और वह कम से कम 7 साल तक कंपनी से जुड़े रहेंगे। यह दिखाता है कि भले ही हाल के समय में Tesla की बिक्री धीमी रही हो और मस्क की राजनीतिक बयानबाजी विवादों में रही हो लेकिन फिर भी निवेशक उन पर भरोसा करते हैं।
READ MORE: Elon Musk ने लॉन्च किया Grokipedia, Wikipedia को मिलेगी चुनौती
क्या कहती हैं Tesla के चेयरमैन
Tesla की चेयरपर्सन रॉबिन डेनहोम का कहना है कि अगर मस्क कंपनी छोड़ देते हैं तो शेयरधारकों को बड़ा नुकसान हो सकता है। यह पैकेज पहले वाले 55.8 बिलियन डॉलर के मुआवजे पर आधारित है, जिसे डेलावेयर की अदालत ने रद्द कर दिया था। अब इस नए पैकेज में कुछ बड़े लक्ष्य शामिल हैं जैसे कंपनी की मार्केट वैल्यू को 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना और 20 मिलियन कारों की डिलीवरी करना।
READ MORE: Wikipedia के रहते Elon Musk क्यों किया Grokipedia का धमाकेदार लॉन्चिंग ,जानिए वजह
हालांकि, कुछ समूहों और सलाहकार कंपनियों ने इस फैसले की आलोचना की है, लेकिन कई विशेषज्ञ इसे कंपनी के AI भविष्य में भरोसा दिखाने वाला कदम मानते हैं।
