अगर आपके पास भी इन नंबर्स से कॉल आता है तो आप तुरंत इसकी शिकायत करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अपराधी आपके साथ ठगी कर सकते हैं।
DoT Warning: भारत में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमाते हैं। वहीं, इन्हीं क्राइम को रोकने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच DoT ने भारतीय यूजर्स को अलर्ट किया है। दूरसंचार विभाग ने कुछ ऐसे नंबर जारी किए हैं, जनका आप गलती से भी कॉल ना उठाएं।
DoT ने जारी किया फ्रॉड कॉल कोड
इन नंबर्स के जरिए धोखेबाज कॉल और मैसेज कर के मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ये स्कैमर्स कभी इंटरनेशनल नंबर से कॉल हैं तो कभी उन्हें डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठ लिए जाते हैं। ऐसे में DoT ने आपको कुछ इंटरनेशनल कंट्री कोड जारी किए हैं। आपको इन कोड के साथ आने वाली इंटरनेशनल कॉल से सावधान रहना होगा।
ये हैं फ्रॉड कॉल कोड
DOT ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यूजर्स को इंटरनेशनल फ्रॉड कॉल्स से सावधान रहने के लिए अलर्ट किया गया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि रुकें और सोचें। +77, +89, +85, +86, +84 कंट्री कोड से आने वाली कॉल्स से सावधान रहें। DoT/TRAI कभी भी इन कोड के जरिए आपको कॉल नहीं करता है।
करें शिकायत दर्ज
DOT ने सभी भारतीयों को आने वाले धोखाधड़ी वाले कॉल की रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। आप इसकी शिकायत सरकार के आधिकारिक https://sancharsaathi.gov.in/ पोर्टल पर भी कर सकते हैं। आपके द्वारा रिपोर्ट करने के बाद, DoT इन नंबरों को ब्लॉक कर देगा और अन्य उपयोगकर्ताओं को इन कॉल से सुरक्षित रखेगा।