Polygon ने हार्ड फोर्क से पाई राहत, POL टोकन में आई उछाल

5 mins read
45 views
Polygon ने हार्ड फोर्क से पाई राहत, POL टोकन में आई उछाल
September 11, 2025

Polygon: Ethereum के सबसे बड़े लेयर-2 नेटवर्क्स में से एक Polygon ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने उस बग को ठीक करने के लिए हार्ड फोर्क पूरा किया है जिसकी वजह से ट्रांजेक्शन कन्फर्मेशन में देरी हो रही थी। 

Polygon नेटवर्क में आई तकनीकी गड़बड़ी को हार्ड फोर्क से ठीक किया गया। जानें कैसे ट्रांजेक्शन में आई 15 मिनट की देरी का समाधान हुआ और मार्केट पर क्या असर पड़ा।

क्या हुआ था? 

10 सितंबर को Polygon नेटवर्क में एक तकनीकी गड़बड़ी आई थी। इस बग के कारण ट्रांजेक्शन के कन्फर्म होने की प्रक्रिया धीमी पड़ गई थी। सामान्य तौर पर यह प्रक्रिया कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाती है लेकिन बग के कारण कई ट्रांजेक्शन को कन्फर्म होने में करीब 15 मिनट तक लगने लगे। इस समस्या की वजह से कुछ DeFi ऐप्स भी थोड़ी देर के लिए डाउन रहे और Polygon का मुख्य ब्लॉक एक्सप्लोरर Polygonscan करीब 5 घंटे तक अपडेट नहीं हुआ। हालांकि, Polygon टीम ने साफ किया कि इस गड़बड़ी से किसी यूजर के फंड को कोई खतरा नहीं हुआ। 

READ MORE: Ethereum पर Trustless Agents ने खींचा सबका ध्यान, क्यों हो रही चर्चा 

क्यों हुआ था यह बग? 

Polygon के वैलिडेटर्स सही तरीके से सिंक नहीं हो पा रहे थे। यही वजह थी कि सिस्टम धीमा हो गया था। हालांकि, Ethereum नेटवर्क पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 

कैसे किया गया समाधान? 

Polygon टीम ने दो बड़े अपडेट्स जारी किए: 

  • Bor v2.2.11-beta2: इससे ब्लॉक प्रोडक्शन की दिक्कत ठीक हुई और चेकपॉइंट्स व माइलस्टोन्स के लोकल डेटा को क्लीन करने का कमांड जोड़ा गया। 
  • Heimdall v0.3.1:  यह हार्ड फोर्क रिलीज था जिसे 10 सितंबर को शाम 3 बजे UTC पर लागू किया गया। इससे नेटवर्क का कंसेंसस और स्टेट सिंक्रोनाइजेशन फिर से सामान्य हो गया। 

READ MORE: Bitcoin व्हेल ने बेचे 435 मिलियन डॉलर के BTC, खरीदे 96,859 Ethereum 

मार्केट पर असर 

नेटवर्क की दिक्कत के दौरान Polygon का टोकन POL करीब 4% गिर गया लेकिन जैसे ही हार्ड फोर्क लागू हुआ और नेटवर्क सामान्य हुआ टोकन ने तेजी से रिकवरी की। फिलहाल, यह लगभग 2% ऊपर ट्रेड कर रहा है। अब Polygon नेटवर्क पूरी तरह से सामान्य है और टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है ताकि यूजर्स को आगे किसी भी तरह की देरी का सामना न करना पड़े। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब YouTube पर अपना भाषा में देखें हर वीडियो
Previous Story

अब YouTube पर अपना भाषा में देखें हर वीडियो

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss