Asset Entities और Strive Enterprises का बड़ा मर्जर, Bitcoin खरीदने की तैयारी

5 mins read
63 views
Asset Entities और Strive Enterprises का बड़ा मर्जर, Bitcoin खरीदने की तैयारी
September 10, 2025

Asset Entities Merger: मंगलवार को Asset Entities के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैइसकी वजह थी कंपनी के शेयर हॉल्डर द्वारा विवेक रामास्वामी की Strive Enterprises के साथ मर्जर को मंजूरी देना। इस मर्जर के बाद नई कंपनी का नाम Strive, Inc. रखा जाएगा और इसका मुख्य फोकस Bitcoin पर होगा। कंपनी का प्लान है कि वह 1.5 बिलियन डॉलर जुटाकर Bitcoin खरीदे। 

Asset Entities ने Strive Enterprises के साथ मर्जर को मंजूरी दी। नई कंपनी Strive Inc. 1.5 बिलियन डॉलर से 13,450 Bitcoin खरीदेगी और क्रिप्टो दुनिया में अपनी मजबूत पकड़ बनाएगी।

मर्जर पर मिला समर्थन 

शेयर बाजार में इस खबर का तुरंत असर दिखा। मंगलवार को Asset Entities का शेयर 17.8% उछलकर 6.28 डॉलर पर बंद हो गया। इसके बाद आफ्टर आवर्स ट्रेडिंग में इसमें 52% की और तेजी आई और कीमत 9.55 डॉलर तक पहुंच गई। कंपनी के अनुसार, शेयर हॉल्डर की मजबूत बहुमत ने मर्जर का समर्थन किया जिससे कंपनी की नई दिशा के लिए भरोसा झलकता है। 

READ MORE: Capital B ने खरीदे 126 नए bitcoins, कुल होल्डिंग 2,201 BTC 

कौन-कौन करेंगे नई कंपनी का नेतृत्व? 

नई कंपनी का नेतृत्व Strive Asset Management CEO Matt Cole करेंगे। वहीं, Asset Entities के CEO Arshia Sarkhani अब चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और बोर्ड सदस्य की भूमिका निभाएंगे। Strive के को फाउंडर और 2024 में सबसे कम उम्र के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी की भूमिका फिलहाल स्पष्ट नहीं की गई है। 

क्या है कंपनी का मकसद? 

कंपनी का उद्देश्य 1.5 बिलियन डॉलर से लगभग 13,450 Bitcoin खरीदने का है। मौजूदा कीमत पर यह सौदा Strive को दुनिया की टॉप 10 कॉरपोरेट Bitcoin होल्डिंग कंपनियों में शामिल कर देगा। वर्तमान में Michael Saylor की कंपनी 6,38,000 BTC से ज्यादा के साथ सबसे आगे है। 

READ MORE: Steve Wozniak का आरोप, YouTube पर बढ़ रहा Bitcoin स्कैम 

इसके अलावा Strive ने संकेत दिया है कि वह Mt. Gox एक्सचेंज से जुड़े लगभग 75,000 Bitcoin पर भी दावा कर सकती है। यदि यह कदम सफल होता है, तो कंपनी का Bitcoin-per-share अनुपात और बेहतर होगा। 

2022 में लॉन्च हुई Strive पहले ही 2 बिलियन डॉलर की संपत्तियों का प्रबंधन कर रही है। अब Asset Entities के साथ मिलकर यह मर्जर उसकी बिटकॉइन रणनीति को और आक्रामक और प्रभावशाली बना देगा 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारतीयों के लिए खुशखबरी, अब आपकी भाषा में जवाब देगा Google
Previous Story

भारतीयों के लिए खुशखबरी, अब आपकी भाषा में जवाब देगा Google

इन देशों में क्यों बैन हुआ Telegram, जानें पूरी कहानी
Next Story

इन देशों में क्यों बैन हुआ Telegram, जानें पूरी कहानी

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss