1 दिसंबर से बदल जाएंगे Jio, Airtel, Voda और BSNL के ये नियम

5 mins read
102 views
November 27, 2024

Jio, Airtel, Voda और BSNL के यूजर्स हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है क्योंकि 1 दिसंबर से कुछ नियम बदलने वाले हैं।

TRAI News : 1 दिसंबर से टेलीकॉम से जुड़े कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं। TRAI ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इन नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि पहले ये नियम 1 नवंबर से लागू होने वाले थे, लेकिन फिर इन्हें एक दिसंबर कर दिया गया। इन नियमों का असर Jio, Airtel, Voda and BSNL समेत सभी यूजर्स पर पड़ेगा। TRAI ने स्पैम कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के मकसद से इन नियमों को लागू करने की बात कही है।

कमर्शियल मैसेज पर लगेगी लगाम

TRAI ने लोगों को धोखाधड़ी और ऑनलाइन घोटालों से बचाने के लिए कई नियम लागू किए हैं। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ‘message traceability’ को लागू करने का आदेश दिया है। कमर्शियल मैसेज और OTP पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस बड़े फैसले की घोषणा अगस्त में की गई थी। ये नियम पहले जल्द ही लागू होने वाले थे, लेकिन फिर समयसीमा बढ़ा दी गई।

कब लागू होगा ये नियम

शुरुआत में टेलीकॉम कंपनियों को ट्रेसेबिलिटी नियमों को लागू करने के लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन Jio, Airtel, VI and BSNL जैसी कंपनियों के अनुरोध के बाद इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया था। यानी अब समय आ गया है कि कंपनियों को इन नियमों को लागू करना होगा।

1 दिसंबर से सभी कंपनियों को TRAI के सभी नियमों का पालन करना होगा, जिससे कमर्शियल और OTP मैसेज को ट्रैक किया जा सके। वहीं, अगर Jio, Airtel, VI and BSNL1 दिसंबर से इन ट्रेसेबिलिटी नियमों को लागू कर देती हैं तो यूजर्स के लिए यह बड़ी राहत होगी।

2025 से भी बदलेंगे ये नियम

1 जनवरी 2025 से एक नया नियम भी लागू होगा, जिसका असर Jio, Airtel, Vi और BSNL के यूजर पर होगा। इन नियमों का मकसद देशभर में 5जी के इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करना होगा। बता दें कि सरकार ने हाल ही में टेलीकॉम एक्ट के तहत कहा है कि अब कंपनियों को नए टावर लगाने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। RoW लागू होने से यह पूरी प्रक्रिया पहले से और भी ज्यादा आसान होगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Flipkart Black Friday Sale: आधी कीमत पर लपक लें ये महंगे प्रोडक्ट्स

Next Story

पुल से कार गिरने के मामले में Google की सफाई

Latest from Tech News

Don't Miss