WazirX के को-फाउंडर निशचल शेट्टी ने कहा है कि कोर्ट की मंजूरी मिलते ही10 कार्यदिवसों के भीतर एक्सचेंज फिर से चालू किया जा सकता है।
WazirX: भारत का चर्चित Crypto एक्सचेंज WazirX जो पिछले साल जुलाई में हुए एक बड़े हैक के बाद बंद हो गया था अब दोबारा शुरू होने के करीब है। इस हैक में करीब 2000 करोड़ की Cryptocurrency चोरी हो गई थी जिससे लाखों यूज़र्स का पैसा अटक गया। अब कंपनी ने एक नया पुनर्गठन प्लान तैयार किया है जिसे क्रेडिटर्स ने भारी समर्थन दिया है।
30 जुलाई से 6 अगस्त 2025 के बीच हुए दूसरे दौर की वोटिंग में 95.7% क्रेडिटर्स और 94.6% क्रेडिटर्स ने इस नए प्लान को मंजूरी दी है। कुल 1,49,559 लोगों में से करीब 1.43 लाख लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया और प्लान के पक्ष में वोट किया। इनका कुल क्लेम वैल्यू 195.7 मिलियन डॉलर है। यह जानकारी WazirX की वेबसाइट और ऐप पर सार्वजनिक की गई है।
📢 Update on Amended Scheme of Arrangement Revote
95.7% of voting Scheme Creditors supported the Amended Scheme of Arrangement. The Amended Scheme was also supported by 94.6% of associated Approved Claims. This outcome reaffirms the strong support shown in the first round of… pic.twitter.com/hVCZqRXIuZ
— WazirX: India Ka Bitcoin Exchange (@WazirXIndia) August 18, 2025
इस वोटिंग की पुष्टि Alvarez & Marsal के दो एक्सपर्ट ने की है। वहीं, पुनर्गठन प्रक्रिया को सिंगापुर की कंपनी Zettai Pte Ltd संभाल रही है। कंपनी ने कोर्ट में योजना को मंजूरी दिलाने के लिए आवेदन भी पहले ही दाखिल कर दिया है।
WazirX के को-फाउंडर निशचल शेट्टी ने कहा है कि कोर्ट की मंजूरी मिलते ही10 कार्यदिवसों के भीतर एक्सचेंज फिर से चालू किया जा सकता है। अब सबकी नजरें सिंगापुर हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। अगर मंजूरी मिलती है, तो यूज़र्स को 13 महीनों बाद अपने फंड्स तक दोबारा पहुंच मिलने की उम्मीद है।
READ MORE: CFTC का बड़ा फैसला, अब अमेरिका में सीधे होगी Crypto ट्रेडिंग
CBOE का नया प्रस्ताव, अब Crypto ETF की मंजूरी में नहीं लगेगा ज्यादा वक्त