83 हजार करोड़ कमाने के बाद भी खुश नहीं है Strategy

4 mins read
57 views
83 हजार करोड़ कमाने के बाद भी खुश नहीं है Strategy
August 1, 2025

कंपनी के CEO फोंग ली ने कहा कि Strategy को आज भी लोग ठीक से नहीं समझते हैं। उनके अनुसार, हम अमेरिका की सबसे कम समझी गई और कम आंकी गई कंपनी हैं।

Strategy: Bitcoin में बड़े पैमाने पर निवेश करने वाली अमेरिका की जानी-मानी कंपनी Strategy ने 2025 की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड 10 बिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया है। इसके बावजूद, कंपनी के शेयरों में कुछ घंटों के दौरान 1.4% की गिरावट देखी गई।

कंपनी के CEO फोंग ली ने कहा कि Strategy को आज भी लोग ठीक से नहीं समझते हैं। उनके अनुसार, हम अमेरिका की सबसे कम समझी गई और कम आंकी गई कंपनी हैं।

Bitcoin ने बढ़ाया प्रॉफिट

Strategy का ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 7,100% बढ़कर 14 बिलियन डॉलर हो गया है। यह मुनाफा Bitcoin से हुई कमाई के चलते हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसके पास इस समय 628,791 Bitcoin हैं जिनकी कीमत करीब 73.3 बिलियन डॉलर है।

अब कंपनी की साल भर की कमाई का अनुमान 34 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जिससे यह S&P 500 इंडेक्स की टॉप 10 कंपनियों में आ गई है, लेकिन हैरानी की बात है कि इसकी मार्केट वैल्यू अभी भी 96वें नंबर पर है।

और खरीदेगी Bitcoin

Strategy ने बताया कि वह STRC नाम के स्पेशल शेयर बेचकर 4.2 बिलियन डॉलर और जुटाएगी, ताकि ज्यादा Bitcoin खरीदे। इससे पहले जुलाई में कंपनी ने 2.5 बिलियन डॉलर से 21,021 बिटकॉइन खरीदे थे, जो इस साल की सबसे बड़ी डील रही। इस बार जुटाई गई रकम से Strategy करीब 36,128 Bitcoin और खरीद सकती है। कंपनी का साल का नया टारगेट है 30% Bitcoin रिटर्न और 20 बिलियन डॉलर की कमाई।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/michael-seller-launched-500-million-dollar-ipo-to-buy-bitcoin/

https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/bouncebit-launches-new-xrwa-protocol-rwa-also-included-in-staking/

42/42 प्लान पर आगे बढ़ रही कंपनी

Strategy अब अपने 42/42 प्लान पर काम कर रही है। इसका मतलब है कंपनी 42 बिलियन डॉलर के Bitcoin रखेगी और उसकी वैल्यू भी 42 बिलियन डॉलर तक पहुंचाई जाएगी। CEO फोंग ली का सपना है कि Strategy दुनिया की पहली बिटकॉइन-नेटीव पब्लिक कंपनी बने।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bitcoin में हो सकता है बड़ा बदलाव, यहां जानें उछाल होगा या फिसलेगा नीचे?
Previous Story

Bitcoin में हो सकता है बड़ा बदलाव, यहां जानें उछाल होगा या फिसलेगा नीचे?

भारत में Apple ने जून में कमाए 7.84 लाख करोड़
Next Story

भारत में Apple ने जून में कमाए 7.84 लाख करोड़

Latest from Bitcoin

Don't Miss