Google Gemini की गलती पर बोले सुंदर पिचाई, कहा- Unacceptable…

5 mins read
54 views
Google Gemini की गलती पर बोले सुंदर पिचाई, कहा- Unacceptable…
July 28, 2025

इस आदेश में किसी कंपनी का नाम तो नहीं लिया गया है, लेकिन Gemini AI को लेकर पिछले साल हुए बड़े विवाद की ओर इशारा किया गया है।

Google Gemini controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने 23 जुलाई को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है, जिसका मकसद अमेरिका की सरकारी एजेंसियों में इस्तेमाल हो रहे AI सिस्टम्स में किसी भी तरह की ‘Woke’ सोच या वैचारिक पक्षपात न हो होना है।

क्या है आदेश में

इस आदेश में किसी कंपनी का नाम तो नहीं लिया गया है, लेकिन Gemini AI को लेकर पिछले साल हुए बड़े विवाद की ओर इशारा किया गया है। यह वही मामला है, जिसमें Gemini ने ऐतिहासिक कैरेक्टर की छवियां बनाते समय उनकी जाति और लिंग बदल दिए गए थे।

क्या है ‘Woke AI’ और DEI?

ट्रंप प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि कई AI सिस्टम अब विविधता, समानता और समावेशन यानी DEI के नाम पर ऐतिहासिक फैक्ट्स को तोड़-मरोड़ कर दिखा रहे हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार, कुछ AI मॉडल ऐसे बनाए गए हैं, जो जानबूझकर सामाजिक एजेंडा को प्राथमिकता देते हैं जिससे इतिहास से जुड़ी सच्चाई गलत तरीके से पेश की जाती है।

Google Gemini विवाद क्या था?

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक यूजर ने X पर Google Gemini से जनरेट की गई तस्वीरें पोस्ट कीं। जब यूजर ने अमेरिकी फाउंडिंग फादर्स या नाजियों के इमेज के लिए कहा तो Gemini ने उन्हें अलग-अलग जातियों में फोटो दिखाया इन तस्वीरों को देखकर कई लोगों ने नाराज़गी जताई। वहीं, Elon Musk ने तो इसे ‘वोक माइंड वायरस’ बताते हुए कहा कि यह पश्चिमी सभ्यता को खत्म कर रहा है।

Google की सफाई और प्रतिक्रिया

यह विवाद बढ़ता देख Google को अपनी Gemini AI की इमेज जनरेशन सर्विस को बंद करना पड़ा। वहीं सुंदर पिचाई ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। Google के तकनीकी प्रमुख प्रभाकर राघवन ने भी माना कि कई इमेज गलत और आपत्तिजनक थीं। उन्होंने कहा कि Gemini कभी-कभी ‘overcompensate’ कर जाता है?

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/donald-trump-banned-woke-ai-in-government-work/

https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/google-notebooklm-launches-featured-notebooks-with-experts-content/

आगे क्या किया गया?

Google ने बाद में एक नया इमेज जनरेशन टूल Imagen 3 लॉन्च किया है, जिसमें कहा गया कि पिछले सभी खामियों को ठीक किया गया है और यह अब ज्यादा संतुलित और सटीक इमेज तैयार करता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Metaplanet ने खरीदे 780 नए Bitcoin, होल्डिंग 17,132 BTC तक पहुंची
Previous Story

Metaplanet ने खरीदे 780 नए Bitcoin, होल्डिंग 17,132 BTC तक पहुंची

बेहद जरूरी है आपके स्मार्टफोन के लिए ये 5 एक्सेसरीज, 2000 से भी कम है कीमत
Next Story

बेहद जरूरी है आपके स्मार्टफोन के लिए ये 5 एक्सेसरीज, 2000 से भी कम है कीमत

Latest from Artificial Intelligence

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

Paraspeak भारत का पहला ओपन-सोर्स ऑटोमैटिक स्पीच रिकग्निशन सिस्टम है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हिंदी बोलने में

Don't Miss