इस सीजन की सबसे बड़ी खासियत FAU-G Bharat League (FBL) का लॉन्च होना है। यह गेम का पहला कंपटीटिव मोड है जिसे Dot9 Games ने डेवलप किया है।
FAU-G: Domination : FAU-G: Domination ने अपना अबतक का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है। अब गेम iOS रिलीज के साथ 3 लाख रुपये का इनाम भी देगा। इस गेम में अब नया Free for All मोड और EA SPORTS का तड़का भी जुड़ गया है।
FAU-G Bharat League का आगाज
इस सीजन की सबसे बड़ी खासियत FAU-G Bharat League (FBL) का लॉन्च होना है। यह गेम का पहला कंपटीटिव मोड है जिसे Dot9 Games ने डेवलप किया है। इसमें लीडरबोर्ड सिस्टम और 3,00,000 रुपये का कुल प्राइज पूल शामिल है। Dot9 Games के सीईओ दीपक अइल ने कहा है कि यह फीचर फैन्स की डिमांड पर लाया गया है और आने वाले महीनों में और भी EA SPORTS अपडेट्स की उम्मीद की जा सकती है।
Lone Wolf मोड
इस अपडेट में नया सोलो मोड Lone Wolf भी ऐड हुआ है। इसमें खिलाड़ी अकेले भी मैदान में उतर सकता है। इसमें उसके खिलाफ हर कोई होगा। यह मोड खासतौर पर उन यूजर्स की मांग पर लाया गया है, जो अकेले खेलने का ऑप्शन चाहते थे।
मैप और टेक्निकल सुधार
इस गेम में Tibba मैप को और शानदार तरीके से बनाया गया है। इसमें नए स्पॉन पॉइंट्स और बड़े प्लेएबल एरिया ऐड किए गए हैं। पुराने एंड्रॉयड फोन्स के लिए भी परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स को बेहतर किया गया है। इससे लो-एंड डिवाइस यूजर्स को भी स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा iOS यूजर्स के लिए भी यह गेम अब App Store पर मौजूद है लेकिन इसे खेलने के लिए iPhone 11 या उससे नया मॉडल फोन की जरूरी होगी।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/apple-app-store-earns-rs-44447-crore-in-india/
डेली मिशन और रिवॉर्ड्स से भरपूर बैटल पास
इस गेम में खिलाड़ियों के लिए नए डेली मिशन भी जोड़े गए हैं जिनसे उन्हें इन-गेम करेंसी SpiceGold मिलेगी। IceSpice के साथ पार्टनरशिप के जरिए खिलाड़ी चैलेंज को पूरे करके असली इनाम भी जीत सकेंगे। इसकी कीमत 10 लाख तक बताई जा रही है। इसमें iPhone 16, Zomato और Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स के गिफ्ट वाउचर भी खिलाड़ियों को मिल सकेत हैं। बता दें कि 1.5GB का यह अपडेट अब आपको Play Store और App Store दोनों पर ही मिलेगा।