Solana DEX Raydium ने 190 मिलियन डॉलर से ज्यादा के RAY टोकन खरीदे

5 mins read
42 views
Solana DEX Raydium ने 190 मिलियन डॉलर से ज्यादा के RAY टोकन खरीदे
July 18, 2025

Raydium इन Buyback के लिए अपने ट्रेडिंग फी से होने वाली कमाई का इस्तेमाल करता है। मई 2025 में प्लेटफॉर्म ने करीब 9.1 मिलियन डॉलर की ग्रॉस रिवेन्यू कमाई की थी।

Raydium: Raydium ने अबतक 190 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कीमत वाले अपने ही RAY टोकन को वापस खरीद लिया है। इसकी जानकारी बुधवार को दी गई है। Raydium ने ये Buyback प्रोग्राम 2024 में शुरू किया था। इसका मकसद है RAY टोकन होल्डर्स को रिवेन्यू शेयर करना और मार्केट में मौजूद RAY टोकन की संख्या को कम करना है। इस कदम से टोकन की वैल्यू स्थिर रखने और कम्युनिटी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

6.91 करोड़ RAY टोकन खरीद चुका है

Raydium ने अब तक करीब 6.91 करोड़ के RAY टोकन खरीद चुका है जो टोकन की कुल सर्कुलेटिंग सप्लाई का लगभग 25% हिस्सा रहा है। यह अपडेट 0xINFRA नाम के एक प्रोजेक्ट कंट्रीब्यूटर ने X पर शेयर किया है। जब ये अपडेट आया तब RAY टोकन की कीमत करीब 2.95 डॉलर थी। उस हिसाब से टोकन का कुल मार्केट कैप लगभग 800 मिलियन डॉलर था लेकिन Buyback की वजह से कम हुई सप्लाई को ध्यान में रखें तो फ्लोट एडजस्टेड मार्केट कैप लगभग 593 मिलियन डॉलर बैठती है।

Buyback के लिए यूज किए गए थे

Raydium इन Buyback के लिए अपने ट्रेडिंग फी से होने वाली कमाई का इस्तेमाल करता है। मई 2025 में प्लेटफॉर्म ने करीब 9.1 मिलियन डॉलर की ग्रॉस रिवेन्यू कमाई की थी। इसमें से 4.8 मिलियन डॉलर सिर्फ टोकन Buyback के लिए यूज किए गए थे। अगर यही रफ्तार बनी रहे तो साल भर में 57 मिलियन डॉलर RAY होल्डर्स को रिटर्न किया जा सकता है जो कि पूरे साल के टोकन इमीशन से ज्यादा है।

60 मिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्यू के एसेट्स रखता है

हालांकि, कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि Buyback केवल दिखावा है, लेकिन Raydium का Buyback प्लान लगातार और मजबूत दिखाई देता है। इसका ट्रेजरी अब तक 60 मिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्यू के एसेट्स रखता है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/social-media/instagram/you-can-earn-money-from-snapchat-know-easy-way/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/20-dangerous-crypto-wallet-apps-found-on-google-play-store/

बता दें कि Raydium  इस फील्ड में अकेला नहीं है जो ऐसा कर रहा है। Solana पर बने Pump.fun और HYPE जैसे DeFi प्लेटफॉर्म भी अब यह काम कर रहे हैं। Raydium का यह कदम बाकी प्रोजेक्ट्स के लिए एक मिसाल बन सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सरकार का फरमान, FB और Instagram पर रोकी जाए कन्नड़ ऑटो ट्रांसलेशन
Previous Story

सरकार का फरमान, FB और Instagram पर रोकी जाए कन्नड़ ऑटो ट्रांसलेशन

AI और फ्यूचर जॉब को लेकर ये क्या बोल गए सैम ऑल्टमैन?
Next Story

AI और फ्यूचर जॉब को लेकर ये क्या बोल गए सैम ऑल्टमैन?

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss