Instagram में आया नया फीचर, यूज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

3 mins read
5.4K views
November 26, 2024

Instagram ने ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब लोग इस पर से भी लाइव लोकेशन को शेयर कर सकेंगे।

Instagram New Feature : Instagram ने एक नया फीचर जारी किया है। इस नए अपडेट के बाद आप WhatsApp की तरह इंस्टा पर अपने दोस्तों के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे। Instagram के इस लाइव लोकेशन शेयरिंग को डायरेक्ट मैसेज में जोड़ा गया है जो स्टिकर पैक के साथ है।

1 घंटे के लिए शेयर कर सकेंगे लोकेशन

Instagram में लाइव लोकेशन को स्टिकर और निकनेम के साथ शेयर किया जा सकेगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपने नाम से अलग निकनेम वाले मैसेज में दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकेंगे। वहीं, दूसरी तरफ Instagram अपडेट के मुताबिक, अधिकतम एक घंटे के लिए ही लाइव लोकेशन को शेयर किया जा सकेगा।

किन-किन लोगों को फायदा होगा

Instagram का यह नया फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो पार्टीज आयोजित करते हैं या फिर किसी खास जगह पर दोस्तों के साथ इकट्ठा होना चाहते हैं। इंस्टा का ये नया फीचर यूजर्स को रियल-टाइम लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है।

Instagram के लाइव लोकेशन फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

  • Instagram ऐप को अपडेट करें।
  • डायरेक्ट मैसेज पर जाएं।
  • यहां आपको कई स्टिकर दिखेंगे।
  • इनमें से लोकेशन स्टिकर चुनें।
  • अब लोकेशन का एक्सेस दें और निकनेम के साथ शेयर करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किसानों की हुई बल्ले-बल्ले! भारतीय अमेरिकियों ने बनाया AI ऐप

Next Story

भारत ने iPhone प्रोडक्शन में बनाया नया रिकॉर्ड

Don't Miss