Airtel यूजर्स के लिए Good News, मिलेगा फ्री Apple Music

4 mins read
37 views
Airtel यूजर्स के लिए Good News, मिलेगा फ्री Apple Music
August 20, 2025

फरवरी में Airtel ने WiFi और पोस्टपेड कस्टमर के लिए Apple TV+ और Apple Music जैसे फ्री एक्सेस की सुविधा शुरू की थी।

Airtel: अगर आप म्यूज़िक लवर हैं और Airtel का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक शानदार खबर है। कंपनी अपने यूजर्स को Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान कर चुकी है। यह ऑफर Airtel के प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश है। आप इसे Airtel Thanks के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं।

क्या है पूरा ऑफर?

अभी हाल ही में Airtel और Apple के बीच डील हुई है। इस डील के तहत Airtel अब अपने यूजर्स को Apple Music के साथ-साथ दूसरे Apple सेवाओं का भी फायदा देगी। फरवरी में Airtel ने WiFi और पोस्टपेड कस्टमर के लिए Apple TV+ और Apple Music जैसे फ्री एक्सेस की सुविधा शुरू की थी। अब इसी डील को बढ़ाते हुए कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया है।

Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे पाएं?

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए कुछ आसान शर्तें हैं। इसमें आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा।

  • Airtel का ग्राहक होना जरूरी है।
  • रिचार्ज सिर्फ Airtel Thanks से करना होगा।
  • रिचार्ज करने के बाद ऐप में एक बैनर दिखाई देगा
  • बैनर पर टैप कर आप फ्री Apple Music एक्सेस को एक्टिवेट कर सकते हैं।

Apple Music की क्या होगी कीमत?

  • इंडिविजुअल प्लान: 99 रुपये प्रति माह
  • फैमिली प्लान: 149 रुपये प्रति माह
  • स्टूडेंट प्लान: 59 रुपये प्रति माह

Airtel के पोस्टपेड और WiFi प्लान में क्या होगा अंतर?

  • पोस्टपेड प्लान: 999 से 1749 तक में आपको डेटा के साथ Apple TV+, Netflix, Amazon Prime, और 20+ OTT ऐप्स मिलेगा।
  • WiFi प्लान: 999 से 3999 तक के प्लान में हाई-स्पीड इंटरनेट, 350+ HD चैनल्स और कई प्रीमियम OTT सेवाओं का एक्सेस मिलता है।

READ MORE: भारत में Apple ने जून में कमाए 7.84 लाख करोड़

Apple ने लॉन्च किया iOS 26 Beta 4, डिजाइन से लेकर AI तक हुए कई बदलाव

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Ethereum पर Trustless Agents ने खींचा सबका ध्यान, क्यों हो रही चर्चा
Previous Story

Ethereum पर Trustless Agents ने खींचा सबका ध्यान, क्यों हो रही चर्चा

ISRO का मेगा मिशन! बनाएगा 40 फ्लोर जितना रॉकेट
Next Story

ISRO का मेगा मिशन! बनाएगा 40 फ्लोर जितना रॉकेट

Latest from Telecom Sector

भारत में Starlink शुरू करेगा अपनी सर्विस! जल्द जारी होंगी स्पेक्ट्रम गाइडलाइंस

भारत में Starlink शुरू करेगा अपनी सर्विस! जल्द जारी होंगी स्पेक्ट्रम गाइडलाइंस

Starlink को भारत सरकार ने देश में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है। अब सरकार सैटेलाइट ऑपरेटर्स को स्पेक्ट्रम आवंटित

Don't Miss