Google Play Store से डिलीट हुआ ये फेमस फीचर

4 mins read
85 views
Google
December 18, 2024

Google ने नए अपडेट में ‘Share Apps’ नाम का फीचर गायब हो गया है। इस फीचर को 2021 में पेश किया गया था, जिसकी मदद से यूजर अपने फोन में इंस्टॉल ऐप्स को ‘Nearby Share’ के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते थे।

Google Delete Share App: Google Play Store ने अपने नए अपडेट में एक अहम फीचर को हटा दिया है। इस अपडेट में ‘Share Apps’ फीचर गायब हो गया है। बता दें कि इस फीचर को 2021 में पेश किया गया था, जिसकी मदद से यूजर अपने फोन में इंस्टॉल ऐप्स को ‘Nearby Share’ के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से शेयर कर सकते थे। ‘Nearby Share’ Google की फास्ट शेयर टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

इस बदलाव की जानकारी सबसे पहले 9to5Google नाम की वेबसाइट ने दी। उन्होंने बताया कि इस अपडेट में ‘Manage Apps’ सेक्शन से ‘Share Apps’ फीचर को हटा दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन और बिना मोबाइल डेटा खर्च किए आसानी से ऐप्स शेयर कर सकते थे, जो उन लोगों के लिए काफी उपयोगी था जिनके पास सीमित इंटरनेट सुविधा है।

Google ने नहीं बताई वजह

Google ने इस फीचर को हटाने का कारण नहीं बताया है, लेकिन कुछ लोगों का मानना ​​है कि सिक्युरिटी कारणों से ऐसा किया है क्योंकि इस फीचर का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति अपने दोस्तों के फोन में खराब सॉफ्टवेयर या चोरी किए गए ऐप्स भेज सकता है। ‘Nearby Share’ के जरिए ऐप्स शेयर करना बेहद आसान था और इसमें डेटा भी खर्च नहीं होता था।

क्या है इसका उपाय

‘Share Apps’ सुविधा चली गई है, फिर भी आप अपने फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्स को शेयर कर सकते हैं। आपके फोन में ‘Files by Google’ नाम का ऐप पहले से ही मौजूद है। आप इस ऐप पर जाकर ‘Apps’ सेक्शन में अपने ऐप्स ढूँढ़ सकते हैं और फिर उन्हें शेयर कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk
Previous Story

क्या सच में Starlink का है आतंकी कनेक्शन? यहां जानें

Youtube
Next Story

कैसे हुई Youtube की शुरुआत, मजेदार है कहानी

Latest from Apps

Don't Miss