Semicon India 2025: नई दिल्ली में चल रहे Semicon India 2025 के दूसरे दिन दुनिया के सबसे बड़े सेमीकंडक्टर उद्योग नेताओं के साथ एक हाई-पावर राउंडटेबल मीटिंग आयोजित हुई। इस बंद कमरे की चर्चा की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की।
Semicon India 2025 के दूसरे दिन पीएम मोदी और अश्विनी वैष्णव ने दुनिया के शीर्ष सेमीकंडक्टर नेताओं के साथ राउंडटेबल चर्चा की। बैठक में भारत की चिप यात्रा और ISM फेज–2 पर फोकस रहा।
इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन का फेज-2 जल्द शुरू
यह बैठक ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही वैष्णव ने देश का पहला मेड-इन-इंडिया चिप पेश किया था। इसे भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा का ऐतिहासिक मील का पत्थर माना जा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने घोषणा की कि सरकार जल्द ही इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) का फेज-2 शुरू करेगी। आपको बता दें कि फेज-1 में सरकार ने इस सेक्टर को मजबूत करने के लिए 76,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
READ MORE: बदलेगा भारत का टेक फ्यूचर: केंद्र सरकार ने बदले SEZ के नियम
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends the second day of Semicon India 2025.
(Video: DD News) pic.twitter.com/Pjci8LqUWj
— ANI (@ANI) September 3, 2025
कई दिग्गज रहें शामिल
राउंडटेबल में कई वैश्विक दिग्गज मौजूद रहे। इनमें ASML के CEO क्रिस्टोफ फॉके, Applied Materials के प्रबु राजा, Merck/EMD के CEO काई बेकमैन, Infineon के COO अलेक्जेंडर गोर्स्की, AMD के CTO मार्क पेपरमास्टर, LAM Research के CEO टिमोथी आर्चर और Tokyo Electron के CEO तोशिकी कावई शामिल थे।
READ MORE: Nvidia को मिली चीन में बड़ी मंजूरी, फिर शुरू होगी H20 AI चिप्स की बिक्री!
इसके अलावा Celesta Capital के श्रीराम विश्वनाथन, CG Power के चेयरमैन वेल्लायन सुब्बैया, L&T Semiconductor Tech के CEO संदीप कुमार और Tata Electronics के CEO व MD रधीर ठाकुर ने भी इस चर्चा में हिस्सा लिया।