भारत के बाद अब एक और देश में Google के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। टेक कंपनी पर एंटी-ट्रस्ट नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
Google News: Google इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसा हुआ है। इस बीच Google के लिए एक और बुरी खबर है। भारत के बाद अब Google पर इस देश ने भी एंटी-ट्रस्ट नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। भारतीय एजेंसी CCI ने टेक कंपनी पर विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। Winzo Games ने कंपनी पर अनफेयर बिजनेस व्यवहार का आरोप लगाया है। वहीं, कनाडा के एंटी-ट्रस्ट वॉचडॉग ने भी Google पर ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग में प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण का आरोप लगाया है। कनाडाई एजेंसी ने टेक कंपनी के खिलाफ कॉम्पिटिशन ट्रिब्यूनल में मामला दर्ज कराया है।
कनाडा ने लगाया एंटी ट्रस्ट का आरोप
Google की पैरेंट कंपनी Alphabet पर कनाडा के कंपटीशन ब्यूरो ने केस दर्ज करते हुए अनफेयर बिजनेस का आरोप लगाया है। ट्रिब्यूनल से Google पर नियमों के उल्लंघन की वजह से भारी जुर्माने की सिफारिश की है। Google ने इस मामले में सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि इस ऐड में बायर्स और सेलर्स के पास कई च्वॉइस मौजूद है। हम अपना कोर्ट में इस पर अपना पक्ष रखेंगे।
Google के ग्लोबल एड्स के वाइस प्रेसिडेंट डैन टेलर ने कहा है कि हमारे विज्ञापन तकनीक उपकरण वेबसाइट और ऐप्स को उनके कंटेंट के लिए फंड जुटाने में मदद करते हैं। 2020 में की गई जांच की शुरुआत करते हुए कनाडा के कॉम्पिटिशन ब्यूरो ने कहा कि Google ने निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के नियमों का उल्लंघन किया है। अपनी जांच में एजेंसी ने कहा कि वेब एडवरटाइजिंग और ऐड-टेक सेक्टर में Google का बड़ा दबदबा है, जो इसकी मार्केट पावर को मजबूत करता है।
CCI ने शुरू की जांच
Google पर पहले भी एंटी-ट्रस्ट नियमों के उल्लंघन का मुकदमा चल चुका है। भारत में Winzo Games ने CCI में Google के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। Google पर प्ले स्टोर का दुरुपयोग करके अनुचित व्यापार करने का आरोप लगाया गया है। प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के मद्देनजर CCI ने टेक कंपनी के खिलाफ व्यापक जांच के आदेश दिए हैं। कंपनी पर धारा 4(2)(ए)(आई), 4(2)(बी) और 4(2)(सी) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में Winzo गेम्स का कहना है कि Google अपने प्ले स्टोर पर ऐप को लिस्ट नहीं होने दे रहा है। साथ ही वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करने पर मैलवेयर की चेतावनी भी दे रहा है।